सिगरौली कुशल नगर निरीक्षक ने अपनाया नया तरीका रेत माफियाओं के छूट रहे हैं छक्के

  • ब्यूरो रिपोर्ट भारत Tv सीधी अमित कुमार मिश्रा

थाना चितरंगी के कुशल नगर निरीक्षक अजय रजोवरिया ने अवैध रेत परिवहन कर रहे वाहनों पर ऐसा शिकंजा कसा की रेत का अवैध कारोबार करने वाले वाहन चालकों के ठंडी में भी पसीने छूट रहे हैं जिले में पहली बार ऐसी कार्यवाही अब तक नही हुई थी जो वाहन क्रमांकup477 7,वाहन मालिक ,ड्राइवर पर कई धारा लगा कर दिया गया है जिसे से भयभीत अवैध रेत कारोबारी दहशत में हैl

अबैध रेत कारोबारीयों के खिलाफ इनके द्वारा अब तक कई वाहनों पर कार्यवाही कर संबंधित विभाग को सौंपा गया है लेकिन दिनांक 20,11, 2017 की बड़ी कार्यवाही जिले में जो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी हैl इतना ही नही चितरंगी थाना कभी समाचार पत्रों के माध्यम से लंबित प्रकरणों की खबर सुर्खियों में होती थी पर आज ऐसा कोई भी प्रकरण नही चाहे ब्लाइंड मर्डर के हों या असामाजिक अपराधों के लंबित वर्षों से सभी का निराकरण कर चितरंगी थाना जिले में अपना स्थान बना लिया है l

इनके सहजता व सूझबूझ के कारण जनता में काफी शांतीमय मीहौल है lकभी थाने के चक्कर काटने वाले लोगों के बिच में न्याय प्रिय चर्चाओं मे हमेशा टी आई चितरंगी बने रहते हैं चाहे दिन हो या रात के समय फरियादियों की फरियाद सौहार्द्र मानसिकता से सुनी जाती है तथा आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जाती है l

इनकी पूरी टीम भी कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा सजग चौकन्ने आलम मे आर एल साकेत एस आई ए एस आई प्रधान आरक्षक, आरक्षक, अपने अपने कार्य क्षेत्र में अहम भूमिका में कोई कोर कसर नहीं करते l

थाना प्रभारी अजय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि अपराधों को रोकने के लिए समुदाय को भी आगे आना होगा तभी हम साइबर क्राइम सोशल क्राइम जैसे जघन्य अपराधों पर अंकुश लगा सकते हैं समाज में व्याप्त कुरीतियों नशापान, दुर्व्यसन, दहेज उत्पीड़न, जैसे अपराधों से निपटने के लिए विशेष जन जागरूकता की आवश्यकता है l

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R