गौतमबुद्धनगर दिव्यांगों के घर पहुंचाया जा रहा है राशन
*गौतम बुद्ध नगर◻◻◻◻ जनपद के दिव्यांग जनों को घर पर ही पहुंचाया जा रहा है राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का राशन◻◻◻◻◻◻ जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में जनपद का आपूर्ति विभाग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनों को उनके घर पर जाकर मशीन के माध्यम से राशन उपलब्ध करा रहा है। इस संबंध में उचित दर विक्रेता जयंत कुमार ग्राम सूरजपुर तहसील सदर जिला गौतम बुद्ध नगर के यहां कार्ड धारक श्रीमती शीला देवी जो चलने फिरने में असमर्थ है को उचित दर विक्रेता द्वारा आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से कार्ड धारक के घर जाकर राशन दिया गया। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*