एटा किसानों की समस्या को रोकी ट्रेन सौंपा ज्ञापन

आलू किसान की बदहाली व रेल विस्तार एवं बिधुत अव्यवस्था पर गरजे किसान 2 घंटे रोकी एटा – टूण्डला रेल आस्वासन पर रेल को जाने दिया
————————————————
समग्र विकास परिषद के वेनर तले आज दिनांक 12.02.2018 को प्रातः 10 वजे से एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर किसान एवं नोजवान, महिलाएं एकत्रित होकर उग्र आंदोलन के क्रम में एटा टूण्डला रेल का घेराव करते हुए 2 घंटे तक रेल को रोखे रखा उसके पश्चात स्टेशन अधीक्षक ने फोन पर टी. डी. एम. टूण्डला एवं डी. आर. एम. इलाहाबाद से वार्ता कराकर एटा – आगरा फास्ट पेसेंजर रेल को 1 मार्च से पुनः चलाने का आश्वासन दिया व एटा से सुबह 8 वजे व् आगरा से शांय 4 बजे चलाने को अतिशीघ्र मीटिंग करा तय कराने का आश्वाशन दिया एवं एटा टूण्डला रेल को दिनांक 14.2.18 से सुबह 7 बजे से चलाने का अस्वाशन दिया उसके पश्चात मा0 प्रधानमन्त्री, मा0 मुख्यमंत्री, मा0 रेल मंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा मांगे निम्नलिखित हैं

1 – आलू किसान को कम से कम 1500 रु0 प्रति कुंटल का तत्काल भुगतान किया जाय।

2 – आलू किसान पर कोल्ड स्टोरेज मालिकों का भाड़ा बाकी है इसलिये कोल्ड चलाने में काफी दिक्कत आ रही है सरकार कोल्ड स्टोरेज मालिकों का किसानों पर बकाये का तत्काल भुगतान करे।

3 – सरकार द्वारा कृषि नीति निर्धारण मे समग्र विकास परिषद जैसे किसान संगठनों को सदस्य के रूप में शामिल कर नियमित सुझाव व अनुभव साझा कर देशहित में धरातल पर प्रयोग होने बाली नीतियां बनाई जाए।

4 – कृषि आयोग का तत्काल गठन कराया जाय।

5 – किसान को कृषि उपज जैसे दूध, फल, सब्जी, खाद्यान्न का लाभकारी मूल्य दिलाया जाय।

6 – जनपद एटा के ठा0 ओम प्रताप सिंह प्रदेश अध्यक्ष भाकियू (भानू) ने आलू में घाटे की बजह से आत्महत्या की है सरकार परिजनों को 25 लाख रुपए का मुआवजा तत्काल दे इसी प्रकार आगरा एवं मथुरा के मृतक किसानों के परिजनों को भी मुआवजा प्रदान किया जाय।

7 – ग्रामीण क्षेत्र में अधिकाँश विधुत फीडरों पर 2 से 5 घण्टे किसानो को विधुत आपूर्ति मिल रही है जबकि सरकार 20 घंटे सप्लाई का उपभोक्ताओं से विल वसूल रही है 20 घण्टे निरन्तर सप्लाई दी जाय इसी प्रकार शहरी क्षेत्र को 24 घण्टेन निर्वाध आपूर्ति दी जाय।

8 – संगठन के कार्यकर्ताओं ने 23.12.2017 को स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्थाओं के खिलाप एटा सी0 एम0 ओ0 कार्यालय का घेराव किया गया था उक्त घेराव के समय जिलाधिकारी एटा की अध्यक्षता में संगठन के पदाधिकारियो के साथ सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक करा अतिशीघ्र समस्याओं का समाधान कराने का आस्वासन दिया था लेकिन ऐसा न कर बादाखिलापी की गई है दोषियों के विरुद्ध अतिशीघ्र कार्यवाही की जाय एवं वैठक करा समस्याओं का समाधान कराया जाय।

ज्ञापन न0 2

1 – सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों में गरीव सवारियों हेतु सामान्य बोगियों की संख्या कम से कम एक दर्जन की जाय ताकि गरीव आदमी भी सुकून से यात्रा कर सके।

2 – एटा – आगरा फास्ट पैसेंजर रेल को दीन दयाल धाम (फरह) होते हुए मथुरा तक चलाया जाए व एटा से सुवह 8 वजे, आगरा से सांय 4 वजे चलाया जाए ताकि अधिक सवारियां निकल सके।

3 – एटा – टूण्डला रेल सर्दियों मे सुबह की गाड़ी हर वर्ष बन्द कर दी जाती है इसे निरन्तर चलाते हुए टूण्डला से सुबह 7 वजे चलाया जाय ताकि अधिक सवारियां निकल सके।

4 – टूण्डला से दिल्ली व लखनऊ को चलने वाली रेलों को एटा से टूण्डला होते हुए लखनऊ व दिल्ली को सीधी रेल चलाई जाय।

5 – प्रस्तावित एटा से मलावन रेल लाइन को वाया कुरावली – मैनपुरी से जोड़ा जाए एवं एटा – कासगंज रेल लाइन को अतिशीघ्र वनवाते हुए नयाबांस, मिरहची पर स्टेशन बनाबाये जाय।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से : – अखिल संघर्षी (किसान नेता) राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुरेन्द्र शास्त्री राष्ट्रीय महासचिव, थान सिंह लोधी जिलाध्यक्ष, अरविन्द शाक्य जिला उपाध्यक्ष, डॉ0 ग्रीश भारत कासगंज, राजेश शाक्य, गजेन्द्र सिंह, अबधेश शाक्य, नत्थू खाँ, ज्ञान सिंह शाक्य, राकेश यादव, झम्मन सिंह वर्मा, राजेन्द्र सिंह, अख्तर हुसैन पप्पू, अचल सिंह कुशवाह, चंद्रपाल वर्मा, सुनीता देवी सविता, ओमवती, सुमन देवी, वीरेश देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R