गौतमबुद्धनगर शिविर लगाकर विवादों का किया निस्तारण

गौतम बुद्ध नगर◻◻◻◻◻ प्रदेश सरकार के श्रावस्ती मॉडल कार्यक्रम के दौरान जेवर तहसील के गांव समसम नगर में लगाया गया शिविर।◻◻◻◻◻◻ उत्तर प्रदेश शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम श्रावस्ती मॉडल के आधार पर जनपद में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में गांव में शिविर लगाकर राजस्व विवादों एवं आपसी विवादों का निस्तारण किया जा रहा है। इस क्रम में उप जिलाधिकारी जेवर राजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके द्वारा जेवर तहसील के समसम नगर गांव में श्रावस्ती मॉडल के तहत ग्रामीणों की समस्याओं एवं आपसी विवादों तथा राजस्व विवादों को सुना गया और उनका निस्तारण आपसी सहमति के आधार पर कराया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी पुलिस जगतराम जोशी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R