आगरा आरोपियोंको नहीं किया गिरफ्तार कप्तान ने लगाई फटकार
एसएसपी ने दिया बलात्कारियो के गिरफ्तारी के आदेश … आगरा के पुलिस कप्तान अमित पाठक द्वारा समय समय पर थानाध्यक्षों को फटकार लगाकर पीड़ितों की कार्यवाही करने के आदेश देते रहते हैं लेकिन कुछ थाना अध्यक्ष उनकी इस कार्यवाही को भी दरकिनार कर अपनी लाठी अपनी भैंस मानते हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया यहां पुलिस ने बहुत मुश्किल से तो मुकदमा पंजीकृत किया लेकिन मुकदमा के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई भीड़ कप्तान के दरवाजे टकराने पहुंची तब कप्तान ने फटकार लगाई और तुरंत गिरफ्तारी के आदेश दिए बीजेपी युवा मोर्चा ने किया एस एस पी कार्यालय पर प्रदर्शन.. दलितों की पुलिस नहीं कर रही कोई सुनवाई … धोलपुर निवासी लड़की कि शादी6 मई 2017 को आकाश पुत्र रामस्वरूप निवासी टूण्डपुरा सदर थाना आगरा के साथ हुई।।जेठ कोमल ने विवाहिता के साथ अब तक 3 बार बलात्कार किया।घर वाले बहू को उसके जेठ की बहू बनाकर रखने का दबाब बनाने लगे।। इसका विरोध किया तो उसको ससुरालीजनों द्वारा पीटा जाने लगा। पीड़ित परिवार बीजेपी युवा मोर्चा नेता गोविन्द चाहर के पास पहुंचे तो उन्होंने सदर थाने में मुकद्दमा लिखा दिया लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की।। जिसके विरोध में सोमवार दोपहर 12 बजे बीजेपी युवा मोर्चा नेता गोविन्द चाहर के नेतृत्व में दर्जनों महिला पुरुषो के साथ कलेक्ट्री पर एस एस पी कार्यालय के बाहर बलात्कारियो की गिरफ्तारी को लेकर एवम् पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए नारेबाजी एवम् प्रदर्शन किया गया।एस एस पी ने तुरंत नेताओ को कार्यालय के अंदर बुलाया।। गोविन्द चाहर ने कहा क़ि पीड़िता का मुकद्दमा सदर थाने में पंजीकृत हो चुका है लेकिन बुन्दू कटरा चोकी इंचार्ज पीड़िता को चौकी से भगा देता है और कहता है कुछ नामों को मुकद्दमा से निकालो।पीड़िता जब थाने जाती है तो वहाँ से बोल दिया जाता है क़ि थाने आने की कोई जरुरत नही है।। चौकी इंचार्ज से मिलो।। एस एस पी ने तुरंत दोषी व्यक्तिओ की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के आदेश सदर थाने को दिए।और साथ ही आदेश किया क़ि कोई लापरवाही न की जाये।।मौके पर बीजेपी युवा मोर्चा नेता गोविन्द चाहर,डी पी राठौर,पीड़िता प्रमोद,दिनेश,विजेंद्र सिंह,संजू देवी,शांति देवी,शीला देवी,रचना, विकाश,जीतू,संजय,महेश,रामवीर,माया देवी,जमुना देवी,राजाबेटी,