कानपुर हर्ष फायरिंग में एक सैनिक की मौत

देश विदेश.                                          कनॉटक अनुभव मंटप पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी।

??दिल्ली: सीलिंग मसले पर SC की कमेटी से मिलेंगे AAP समर्थित व्यापारी।

??कलबुर्गी: मोहन भागवत जी ने हमारे जवानों का अपमान किया है- राहुल गांधी।

??हिंदू सेना ने लिखी पीएम को चिट्ठी, वैलेंटाइन डे मनाने वालों पर रोक की मांग।

??DND फ्लाईवे पर टोल का मामला: SC में छह हफ्ते के लिए टली सुनवाई।

??ताज का दीदार करना हुआ महंगा, टिकट की कीमत बढ़कर 50 रुपये हुई।

??कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को दी महाश‍िवरात्रि की बधाई।

??कोचीन शिपयार्ड हादसा: गडकरी ने मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना जताई।

??कर्नाटक में बोले राहुल- बिना परीक्षा के लागू किया गया GST, कांग्रेस लाएगी सुधार।

??यूपी: विधानसभा परिसर में सपा नेताओं का प्रदर्शन, पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप।

??भारत को पाकिस्तान के चार टुकड़े कर देने चाहिए: सुब्रमण्यम स्वामी।

??सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप- आतंकियों के आगे सरेंडर कर रहीं महबूबा मुफ्ती

??JK: कैबिनेट मंत्री चौधरी लाल सिंह की मांग, PAK पर फिर हो सर्जिकल स्ट्राइक।

??JK: करन नगर में एक और आतंकी के मारे जाने की खबर।

??केरल: कोचीन शिपयार्ड में धमाके के बाद मौके पर पुलिस और दमकल की टीम।

??केरल के कोचीन शिपयार्ड में ONGC टैंकर की वजह से हुआ धमाका।

??केरल: कोचीन शिपयार्ड में धमाका, 4 की मौत, 13 घायल।

??IGI एयरपोर्ट पर इंडिगो-स्पाइसजेट के ऑपरेशन्स आंशिक तौर पर होंगे शिफ्ट।

??अयोध्या में आज से शुरू राम राज्य रथ यात्रा, 23 मार्च को रामेश्वरम में होगी खत्म।

??JK के करन नगर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जल्द खत्म होने की उम्मीद: IGP

??केरल: केंद्र की नीतियों के खिलाफ डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया का प्रदर्शन।

??फिर शुरू हुई CM जयललिता की मौत की जांच, शशिकला के भतीजे से पूछताछ।

??ओडिशा: कटक में इनकम टैक्स ऑफिसर के घर CBI का छापा।

??अगस्ता वेस्टलैंड VIP हेलिकॉप्टर खरीद में कथित अनियमितताओं की नहीं होगी जांच, SC में PIL खारिज।

??जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी।

??हैदराबाद: बजरंग दल ने पब मालिकों को वैलेंटाइन डे पर कोई कार्यक्रम ना करने को कहा

??JK: करन नगर में ड्रोन के जरिए ऑपरेशन की निगरानी।

??केरलः कोचीन शिपयॉर्ड पर ONGC शिप में ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, कई घायल
नई दिल्ली : केरल के कोचीन शिपयार्ड में मरम्मत के दौरान एक पोत में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) के प्रवक्ता ने ये जानकारी दी। सीएसएल के प्रवक्ता ने बताया कि सीएसएल परिसर में एक पोत की मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था, तभी उसमें ब्लास्ट हुआ। पोत में फंसे 11 लोगों को निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

पोत में फंसे दो और लोगों को निकालने की कोशिशें जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जहाज ओएनजीसी का ड्रिल शिप ‘सागर भूषण’ है। राहत और बचाव के लिए फायरब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं। कुछ देर बाद नौसेना के फायर टेंडर्स की मदद से आगू पर काबू पा लिया गया। अभी तक इस हादसे का सही कारण नहीं पता चल पाया है। बताया जा रहा है कि यहां एक कैंटेनर के वाटर टैंकर में धमाका हुआ, जिसके कारण आग लग गई। जिस कंटेनर में प्लास्ट हुआ है वह ओएनजीसी की ड्रिल शिप था। यहां उसकी मरम्मत चल रही थी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि कोच्चि शिपयार्ड पर हुई ब्लास्ट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, इसमें चार लोगों की मौत हो गई है। पीड़ितों के परिजनों के साथ मेरी संवादनाएं हैं। मैंने कोच्चि शिपयार्ड के एमडी से बात की है और उन्हें पीड़ितों को सभी तरह का मेडिकल सपोर्ट मुहैया कराने को कहा है।

??मनी लॉन्ड्रिंग कारोबारी ने की खुदकुशी, ऑडियो मैसेज वायरल
रायपुर : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में मनी लॉन्ड्रिंग का काम करने वाले ब्रोकर महावीर चौरड़िया ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। इस खौफनाक कदम को उठाने से पहले उन्होंने मोबाइल से अपना सुसाइड मैसेज रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यह ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें नोटबंदी और जीएसटी के बाद बाजार की खराब हालत की वजह से तंगहाली को मौत का जिम्मेदार बताया है। कुछ व्यापारियों पर भी वसूली का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, महावीर चौरड़िया इलाके के नामी गिरामी कारोबारी थे। खासतौर पर फाइनेंसियल मैनेजमेंट और किसी भी प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग जुटाने के मामले में अक्सर उनका नाम सुर्ख़ियों में रहता था। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से वह लगातार परेशान चल रहे थे। यह मामला करोड़ों की रकम की अदाएगी और वसूली से जुड़ा है. उन्होंने अपने सुसाइड मैसेज में बताया कि उनका 70 से 75 करोड़ रुपये कुछ व्यापारियों ने दबा लिया है। वे पैसे नहीं दे रहे। दूसरी तरफ उनके जरिए बाजार में निवेश करने वाले कई कारोबारी अपनी रकम की अदाएगी के लिए उन पर दबाव बना रहे थे। उन्हें किसी भी गंभीर मामले में फसाने की धमकी भी दे रहे थे। ऐसे में उनका जीना मुहाल हो गया था। राजनांदगांव प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिंह का गृह नगर है। बताया जाता है कि आत्महत्या करने वाले जिस शख्स ने रकम वसूली के लिए प्रताड़ित करने का आरोप जिन व्यापारियों पर लगाया है, उनके बीजेपी के नेताओं से करीबी नाता है। राजनांदगांव सिटी कोतवाली के टॉउन इंस्पेक्टर याकूब मेनन के मुताबिक, महावीर चौरड़िया का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है। मौके से सुसाइड नोट और ऑडियो मैसेज बरामद हुआ है। उसे कब्जे में लेकर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

??मथुरा: इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, दारोगा को लगी गोली
मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस और एक इनामी बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ में स्वॉट टीम के एक दारोगा गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक बदमाश को पकड़ लिया गया। एक बदमाश गोली लगने के बाद भी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक बंदूक और 12 कारतूस बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने बताया कि रविवार की रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जानूं गांव के जंगल में बदमाशों की तलाश के दौरान मुठभेड़ हो गई। इसमें उपनिरीक्षक सुल्तान सिंह घायल हो गए। एक कुख्यात बदमाश साहून के साथी जमशेद को भी गोली लगी है, जो हत्या के मामले में फरार चल रहा है। पुलिस ने उसके एक अन्य साथी महेश को पकड़ लिया है। पुलिस ने महेश के पास से एक बंदूक, 12 कारतूस और कुछ कारतूस बरामद किये हैं। फरार बदमाश के पीछे पुलिस की एक टीम लगा दी गई है। उसकी तलाश में जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं। पकड़े गए बदमाश से पुलिस पूछताछ करके जानकारी हासिल कर रही है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में बदमाशों की शामत आ गई है। अपराधियों को लेकर यूपी पुलिस एक्शन में है। ऑपरेशन ‘ऑलआउट’ के मोड में कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस ने कुछ दिन पहले 72 घंटे में 24 एनकाउंटर कर डाले, जिसमें 36 कुख्यात अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया, जबकि 3 इनामी बदमाश ढेर कर दिए गए। बताया गया कि 3 दिन के अंदर यूपी के 15 जिलों में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ें हुईं, जिसमें सबसे ज्यादा चार एनकाउंटर शामली में, तीन एनकाउंटर बुलंदशहर में, जबकि कानपुर, मुजफ्फरनर, सहारनपुर और राजधानी लखनऊ में दो-दो एनकाउंटर हुए। मुठभेड़ों के दौरान बदमाशों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए। आतंक का पर्याय बन चुके बावरिया गैंग के 4 डकैतों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरे में दो डकैतों को गोली लगी है। यह दोनों बावरिया गैंग से जुड़े डकैत हैं। पुलिस ने तड़ातड़ हुए इन एनकाउंटर्स में जिन बदमाशों का काम तमाम किया है, उनमें कईयों पर 10 हजार से 50 हजार तक का इनाम घोषित था। कई सनसनीखेज केस दर्ज थे।

??कानपुर में हर्ष फायरिंग में एक युवा सैनिक की मौत
कानपुर : अंबाला से अपने मित्र की शादी में आए सैनिक की हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। देश की शीर्ष अदालत के हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी देश भर में किसी न किसी आयोजन में हर्ष फायरिंग हो रही है। कानपुर के चकेरी में हर्ष फायरिंग में कल एक युवा फौजी की मौत हो गई। अपने दोस्त की शादी में शरीक होने आए अंबाला में तैनात सेना के जवान कुलदीप दीक्षित (28 वर्ष) की हर्ष फायरिंग में गोली लगने से मौत हो गई। गोली उन्हीं की लाइसेंसी राइफल से चली। पुलिस ने राइफल चला रहे फौजी के गांव निवासी दोस्त संजय मौर्य को उस राइफल समेत गिरफ्तार कर लिया है। रायबरेली के गांव पूरे मंगली, थाना सरैनी निवासी कुलदीप गांव के ही अपने दोस्त शिवप्रकाश की शादी में शामिल होने श्यामनगर के पीतांबरा गेस्ट हाउस आए थे। उनकी लाइसेंसी राइफल इसी गांव का उनका दोस्त संजय मौर्य चला रहा था। इसी दौरान एक गोली कुलदीप दीक्षित के पेट में लगी और कमर की हड्डी तोड़ते हुए निकल गई। लोग कुलदीप दीक्षित को कांशीराम ट्रामा सेंटर लेकर गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

??हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
मानसा : हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों की जीप भीखी रोड पर मौड़ मंडी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई, जबकि नौ गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा तड़के चार बजे हुआ। बताया जा रहा है कि मौड़ मंडी के शिव बजरंग बली मंदिर सब्जी मंडी में कावड़ियों का एक ग्रुप हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहा था। इसी दौरान भीखी के नजदीक सुबह चार बजे पीछे आ रहे कैंटर ने कावड़ियों की गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 कावड़ियों की गंभीर जख्मी हुए है। हादसे का पता जैसे ही आसपास को लोगों को चला वे राहत एवं बचाव कार्य के लिए पहुंच गए। घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल मानसा पहुंचाया गया। इस बीच पुलिस ने ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक व घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

??ऑस्ट्रिया में आमने-सामने टकराई दो ट्रेनें, महिला की मौत, 22 घायल
वियना: मध्य ऑस्ट्रिया के स्टीरिया में 2 ट्रेनों आमने-सामने टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 22 घायल हो गए। समाचार एजैंसी सिन्हुआ के मुताबिक ये हादसा लियोबेन के पास निकाल्सडोर्फ में दोपहर के समय हुआ। हालांकि अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है। घायलों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। रेल लाइन अनिश्चित समय के लिए बंद कर दी गई है। प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R