आगरा अब नहीं जलेगी चूल्हे मेंआग नया संकट

TT जेड एरिया में नहीं जलेंगे चूल्हे आगरा ब्रेकिंग मोहब्बत की नगरी आगरा वैसे तो हर रोज सुर्खियों में रहती है लेकिन अब एक और कारण से मोहब्बत की नगरी आगरा सुर्खियों में आने वाली है ताजमहल के आसपास से उन  घरों के चूल्हे जलना बंद हो रहे हैं जो घर TT जेड एरिया में शामिल है आखिरकार गरीब लोग कैसे अपना पेट पालन करेंगे सरकार द्वारा पहले ही अनेकों समस्याएं से जूझ रहे गरीब अभी तक नहीं पाए के अब चूल्हा जलाना भी दुश्वार होगा आखिरकार पेट की आग कैसे बुझेगी जब चूल्हे में ही आग नहीं चलेगी तो गरीब खाना कहां से खाएगा
विश्वदायक स्मारक ताजमहल बनेगा गरीब लोगों के लिए एक बार फिर मुसीबत ताजनगरी और ताजमहल के आसपास का क्षेत्र TT जेड में शामिल होने के कारण चूल्हा जलाने पर लगा प्रतिबंध उज्ज्वला योजना में कई बार आवेदन करने के बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिला सिलेंडर और चूल्हा पेट की आग बुझाने को ग्रामीण चूल्हा जलाने को मजबूर। अगर हुआ आदेश पर अमल तो कैसे बुझेगी पेट की आग बड़ा सवाल ग्रामीणों में रोष। आधा दर्जन गाँवों के हजारो परिवारो पर छाया संकट

 

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R