आगरा पेट्रोलपंप कर्मचारी व महिला से लाखों की लूट

: दो थाना क्षेत्रों में  लाखों की लूट  आरोपी फरार आगरा मोहब्बत की नगरी में बदमाशों का खौफ हर रोज देखने को मिलता है जबकि पुलिस कप्तान अमित पाठक इतने सख्त होते हुए भी अपराधी अपने काम में कामयाब हो रहे हैं लुटेरे बदमाश किसी न किसी घटना को अंजाम  देकर निकल जाते हैं  और पुलिस  छानबीन करती रह जाती है  दो थाना क्षेत्रों में  आज दिन दहाड़े  लूट हो गई  लेकिन पुलिस के हाथ कोई भी  नहीं लगा पहली घटना दिन दहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी से तमंचे के बल पर की साढे 6 लाख रुपये की लूट ,पेटोल पम्प कर्मचारी केश लेकर जा रहा था फतेहपुर सीकरी बैंक में जमा करने ,पल्सर सवार बदमाशों ने तमंचे के वल पर दिया लूट की घटना को अंजाम ,एक फायर भी किया पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन जब तक लुटेरे फरार हो चुके दूसरी घटना ,: थाना एत्मादपुर के बुढ़िया के ताल के पास दवा ले कर लौट रही अपने भांजे के साथ इटोरा से पचोखरा जा रही थी तभी Apache सवार दो  बदमाश महिला का पर्स लूटकर  फरार हो गए पर्स में ₹2000 नगद और एक मंगलसूत्रथा था सूचना पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों की छानबीन की लेकिन कोई हाथ नहीं लगा हाय देना आगरा में हर रोज कहीं न कहीं बदमाश लुटेरे घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल जाते हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R