बिजनौर कॉवड लेकर आरही महिला जनरेटर में फंसा दुपट्टा मौत

..कांवड़ लेकर लौट रही महिला की जरनेटर में दुपट्टा आने से दर्दनाक  मौत ….
रिपोर्ट – मौहम्मद इमरान-यूपी बिजनौर मोबाइल नम्बर 7037714519
 
बिजनौर के चांदपुर रोड स्थित  उलेड़ा  के निकट कांवड़ लेकर लौट रही महिला की जरनेटर में आने से दर्दनाक  मौत हो गयी दरअसल पूरा मामला उस वक़्त का है जब मृतक महिला हरिद्वार  से गंगा जल  लेकर भगवन से मांगी मनोकामना  को पूरी होती देख भगवन भोले  शंकर के चरणों  में जल विषर्जित  करने जाने के इरादे से चली थी रास्ते मे चल रहे भणडारे  मे रूकर नास्ता कर के डीसीएम पर चड रही थी तभी अचानक डीसीएम मे चल रहे जनरेटर के विल मे डुपटटा फंस गया डुपटटा के साथ मोनिका भी जनरेटर की चपेट मे आ गई तबही मोनिका की हालत नाजुक देख साथ वालो ने चांदपुर अस्पताल दिखाया  तो वही हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बिजनौर जिला अस्पताल को रेफर कर दिया जबकि बिजनौर जाते वाकत रास्ते में ही मोनिका  ने अंतिम  सांस लेली बिजनौर पहुंचते  ही डॉक्टरों ने मोनिका को मृत् घोसित कर दिया उधर  परिजनों मे  मोनिका की मृत्यु की  खबर सुनते ही पारिजनो मे  शौक की लहर दौड़ गई

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R