मोदीनगर पुलिस कप्तान ने ली व्यापारियों की बैठक

थाना परिसर में व्यापारियों की बैठक संपन्न ।
राज चौपला कट खुलने की संभावना बढ़ी।
मोदीनगरपुलिस  कप्तान रवि कुमार की अध्यक्षता में थाना परिसर में व्यापारियों की बैठक संपन्न हुई । इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक गजेन्द्र पाल सिंह भी मौजूद थे ।
बैठक में व्यापारियों ने राज चौपला कट खुलवाने की माँग रखी और कहा कि राज चौपला कट को अस्थायी रूप से खोल कर देख लिया जाए , यदि यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से रहती हैं और जाम नहीं लगता है तो राज चौपला कट को स्थायी रूप से खोल दिया जाना  चाहिए । ए एस पी रवि कुमार ने आश्वासन दिया कि वे अपने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा ।उन्होंने कहा कि नगर के नागरिकों के सहयोग से ही समस्याओं का हल संभव है ।इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक गजेन्द्र पाल सिंह ने व्यापारी मार्केट में चौकीदार एवं एल ई डी बल्ब रात्रि के समय जलाकर रखें और इसका कनेक्शन इनवेटर से रखना चाहिए जिससे बिजली जाने पर भी एल ई डी बल्ब रात्रि में रोशनी देती  रहे ।इससे अपराधों में कमी आएगी ।उन्होंने कहा कि समय- समय पर वाहनों की तिबड़ा रोड,सीकरी रोड, फफराना रोड, बस स्टैंड, सौंदा रोड, निवाड़ी, गोविन्द पुरी, हापुड़ रोड पर सघन चैकिंग की जाएगी ।
इस अवसर पर एस आई अतर सिंह गौतम, व्यापारियों में डाॅ पवन सिंघल, अरविंद अग्रवाल, स्वदेश जैन, दिनेश सिंघल, महेश तायल, प्रमोद सिंघल , महराम चंदेला, संदीप मित्तल, विनोद गौड सहित काफी संख्या व्यापारी  मौजूद रहे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R