आगरा रामबाग पर वाहनों से उगता है गुंडा टैक्स

रामबाग पर वाहनों पर लगता है गुंडा टैक्स (1) कप्तान साहब एक नजर इधर भी डाल लो (2) ट्रक टेंपो वालों से होती है उगाही ( 3 ) पुलिस को भी जाता है हिस्सा आगरा पुलिस कप्तान अमित पाठक ने ट्रैफिक व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए सभी चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराने का संकल्प लिया है लेकिन चौराहों पर खुलेआम वाहनों से गुंडा टैक्स वसूला जाता है इस तरफ भी कप्तान साहब जरा गौर फरमाते हुए देखें कि किसके इशारे पर यह गुंडे गुंडई कर गुंडा टैक्स वसूलते हैं इस टैक्स में यह गुंडे ही शामिल नहीं बल्कि खाकी भी मिली हुई है चौराहे पर लगने वाले ठेल धकेल दुकान टेंपो ट्रक आदि वाहनों से अवैध वसूली होती है इस वसूली में बहुत लोग शामिल है टेंपो वालों ने नाम न छापने की कहने पर बताया कि प्रत्येक टेंपो से प्रतिदिन ₹70 वसूला जाता है जिसमें से ₹20 पति टेंपो के हिसाब से पुलिस के पास हिस्सा जाता है और बाकी ₹50 जो लोग वसूलते हैं वह मिल बांट कर खाते हैं आने जाने वाले ट्रक बालों से तो ₹200 की रसीद दी जाती है अगर कोई वाहन वाला आनाकानी करता है तो यह सब मिलकर उन लोगों के साथ मारपीट भी कर देते है हरे घेरे मेैं ड्राइवर के हाथ में गुंडा टैक्स की पर्ची और पैसा लेकर जाता व्यक्ति यह नजारा आज कैमरे में कैद हुआ जब एक ट्रक वाले से टैक्स वसूला जा रहा था कैमरा चलते ही टैक्स लेकर वसूलने वाले भागने लगे ट्रक वाले ने कहां के रसीद दो तो एक लाल रंग की रसीद देकर चले गए इसमें एक बड़े सत्ताधारी नेता का भी नाम सामने आ रहा है किसकी शह पर अवैध वसूली का धंधा चल रहा है कप्तान साहब की छवि को यह गुंडे टैक्स वसूल कर धूमिल कर रहे हैं जबकि कप्तान की छवि तेज तर्रार अधिकारी के रूप में जानी जाती है कप्तान साहब जरा इन गुंडों पर नकेल जरूर कर दो या फिर विश्वास न हो तो आप खुद सादा रूप में अपनी आंखों से यह नजारा जाकर देख सकते हैं रामबाग से हाथरस वाले रोड पर 70 मीटर की दूरी पर शीसम के पेड़ के नीचे झुंड में यह लोग अवैध वसूली करने वाले बैठे रहते हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R