उत्तर प्रदेश महाशिवरात्रि पर उमड़ी मंदिरों में भक्तों की भीड़ चढाई कावड़

शिवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ी भीड़ चढ़ाई  कावड़ उत्तर प्रदेश महाशिवरात्रि के पर्व के दिन सुबह से ही लोगों की भीड़ मंदिरों के दर्शन के लिए उमड़ने लगी बम बम भोले के जयकारे के साथ महिला पुरुष बच्चे मंदिर  मैं जाकर भगवान भोले के दर्शन कर  जल चढ़ाया  बेलपत्र बेल गुड  फल आधे मेवा मिष्ठान चढ़ाए गए बुधराज से गंगाजल लेकर आए कावड़ियों ने मंदिरों पर जाकर परिक्रमा लगा कर भोलेनाथ के ऊपर जलाभिषेक किया और दर्शन किए हर मंदिर पर भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही थी चारों तरफ भोले बाबा की जय कारे गूंज रहे थे  मानव वक्त भी बोर हो रहा था कानों में नीलकंठ महादेव आदि नामों से जाने  जाने वाले भगवान शिव के जयकारों से पृथ्वी गूंज उठी छोटी-छोटी कन्याएं पूजा की थाली लेकर मंदिरों की तरफ दौड़ रही थी महिला पुरुष नाच गाने भजन गाते हुए मंदिरों के दर्शन के लिए जा रहे थे हजारों मंदिरों पर आज के दिन मेला का आयोजन भी किया गया यहां लोगों ने भरपूर आनंद उठाया

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R