गौतमबुद्धनगर बांग्लादेश के अधिकारियों को DM में दिखाई प्रोफाइल
गौतम बुद्ध नगर◻ क्लेक्ट्रेट सभागार में बंगलादेश के अधिकारियों के डेलिगेट्स के समक्ष जिलाधिकारी बी एन सिंह द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर की प्रोफाइल प्रस्तुत करते हुए समस्त विकास योजनाओं, राजस्व विभाग एवं कानून व्यवस्था का बहुत ही सुन्दर प्रस्तुतीकरण किया गया। उत्तर प्रदेश के पुलिस एवं प्रशासनिक स्ट्रक्चर को प्रदेश स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक समझाते हुए बदलते इंडिया को पावर पोइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा दिखाया गया। भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया। नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में स्थित मॉलस, गौतम बुद्ध यूनिवरसिटी, बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, स्टेडियम , प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर, मेट्रो रेल आदि प्रोजेक्ट्स की जानकारी देते हुए गौरवशाली गौतमबुद्धनगर की सुंदर एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर के शहर के रूप में प्रस्तुति करते हुए देश की स्वच्छ, समृद्ध, खुशहाल एवं विकसित होती हुई पिक्चर प्रस्तुत की गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार द्वारा आधुनिक पुलिसिंग का प्रस्तुतिकरण करते हुए बेहतर होती कानून व्यवस्था की तस्वीर प्रस्तुत की गई। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनुराग भार्गव द्वारा भी विकास योजनाओं व स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। बैठक में बंगलादेश के लगभग 35 अधिकारियों के शिष्टमंडल के साथ मसूरी एकेडमी के अधिकारी , जनपद गौतमबुद्धनगर के अधिकारी उप जिलाधिकारी सदर अंजनी कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद, जिला अर्थ एवम संख्या अधिकारी नंदिनी सिंह आदि अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। डेलिगेट्स के अधिकारियों द्वारा स्वागत एवं प्रस्तुतीकरण से अत्यंत प्रभावित होकर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया ।जिलाधिकारी बीएन सिंह ने अपने देश की संस्कृति के अनुरूप अतिथि देवो भव की भावना व्यक्त करते हुए दोनों देशों को भाई-भाई जैसा होने की बात कहते हुए अतिथियों का सम्मान किया गया।उसके बाद अतिथियों को ऑटो एक्सपो देखने के लिए रवाना किया गया। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*