उरई जालौन लूटी गाड़ी बरामद चार लुटेरे गिरफ्तार
लूटी गई पिकप बरामद, चार गिरफ्तार
उरई। कुठौंद थाना क्षेत्र में गत 3 फरवरी को लूटी गई पिकप पुलिस ने बरामद कर ली है। इसे लेकर चार लोग गिरफ्तार किये गये हैं। गिरफ्तारी के दौरान उनकी एक बुलेरो और एक तमंचा जब्त किया गया है।
गत 3 फरवरी को पिकप गुढ़ाखास थाना कालपी के मनीष पाल और गिगौरा थाना सिरसाकलार के मुनेश दोहरे ने दिबियापुर जिला औरेया से उरई सामान लाने के लिए पिकप किराये पर ली थी जिसे ड्राइवर असलम निवासी सूखनपुर थाना दिबियापुर चला रहा था। रात में कुठौंद थाने के अंतर्गत निर्जन स्थान पर आते ही शंकरपुर चौकी के पास उन्होंने ड्राइवर को धकियाकर पिकप उससे छीन ली और फरार हो गये। हालांकि पुलिस ने यह मामला चोरी में दर्ज किया था।
इसकी बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कुठौंद पुलिस के साथ स्वाट और सर्विलांस टीम को लगाया था। सटीक सुरागरशी की बदौलत गुरुवार को यह जीप नौरेजपुर में बरामद हो गई। मनीष और मुनेश का साथ देने के लिए गिरफ्तारी के समय अहिवरन सिंह और पंकज यादव निवासीगण निपनियां थाना सिरसाकलार एक अन्य बुलेरो में बैठे थे उन्हें भी पुलिस ने धरदबोचा। तलाशी में मनीष पाल के पास से 315 बोर का देशी तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुए। मनीष और मुनेश का पहले से भी आपराधिक इतिहास है।
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने पत्रकार वार्ता में इस सफलता पर पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी भी थे।