देवरिया पेपर खराब की टेंशन में छात्रा ने लगाई फांसी

*यूपी देवरिया*

*बोर्ड परीक्षा की टेंशन में छात्रा ने लगा ली फांसी खराब हो रहे थे पेपर*

*यूपी बोर्ड की परीक्षा का टेंशन से एक छात्रा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इसके साथ ही प्रधानमंत्री की अपील भी बेकार चली गई. मामला देवरिया जिले के बगहा मठिया गांव का है. जहां एक छात्रा का पेपर कई दिनों से खराब हो रहा था. जिसके कारण उसने मौत को गले लगा लिया*

मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी बोर्ड में हो रही परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी के जरिए हो रही है. जिससे नकल विहिन परीक्षा हो सके. सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बगहा मठिया गांव की रहने वाली 12वीं की छात्रा मीरा भारती का सेंटर डॉ. राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज में गया था. जहां पर नकल विहिन परीक्षा चल रही है. जब छात्रा यहां पर परीक्षा दे रही थी तो नकल नहीं हो रहा था. जिससे छात्रा अवसाद में चली गई. जब घर में कोई नहीं था तब छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी.

छात्रा की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. आस पड़ोस के रहने वाले लोग घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. एएसपी सुरेंद्रे बहादुर का कहना था कि आज के परीक्षार्थी नकल पर डिपेंड है. जिसके कारण इस तरह की घटनाएं बढ रही हैं. छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R