मध्य प्रदेश सीधी 20 वर्षों से पानी के लिए तरसते गांव लोग

जिला सीधी
चुरहट नगर पंचायत में पानी के लिए परेशान हैं लोग : अजय पाण्डेय

ब्यूरो रीपोट अमित कुमार मिश्रा

चुरहट नगर पंचायत का गठन हुए बीस बर्ष हो गए लेकिन लोगों को आज भी किलोमीटरों दूर तक पानी के लिए जाना पड़ता है जो दुर्भाग्यपूर्ण बात है यह आरोप अजय पाण्डेय भा.ज.पा.नेता व सदस्य जिला योजना समिति के सदस्य ने लगाया है उन्होंने कहा कि बीस बर्षो में नगर पंचायत पानी के लिए करोड़ो रुपये खर्च किये हैं लेकिन आज भी कई ऐसे वार्ड हैं जहाँ नल जल योजना तो आज तक नही पहुँच पाई लेकिन जो हैंड पम्प हैं ओ सिर्फ वार्डो की शोभा बढ़ा रहे हैं उसका उदहारण वार्ड 06 में मोहन पाल के घर के पास है,हरिजन बस्ती में 02 हैंड पम्प जो उत्खनन के बाद से ही बंद पड़े हैं ऐसे कई वार्ड हैं जहाँ हैंड पम्प उत्खनन के बाद से ही बंद पड़े हैं अगर नगर पंचायत चुरहट में बीस वर्ष में उत्खनन कराये गये हैंड पम्पो की जांच कराई जाए तो करोणों रूपए का घोटाला उजागर हो सकता है वही नलजल में बिछाई गई पाइप की गुडवत्ता की जांच हो तो उसमें भी करोड़ो का घोटाला है जबकि जिन लोगों के घरों में वर्षो से नल के कनेक्सन कटे हुए हैं बाबजूद हजारों रुपये के बिल उपभोक्ताओं के यहाँ भेजे जाते हैं और मनमानी तरीके से वसूली की जाती है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R