आगरा चौपाल में कमिश्नर के सामने डॉक्टर ने की अभद्रता बर्खास्तगी के आदेश

कमिश्नर के सामने डॉक्टर ने की अभद्रता za (1)कमिश्नर ने दिए बर्खास्तगी के आदेश. (2) ग्राम पंचायत सेक्रेटरी को किया सस्पेंड ( (3)सफाई कर्मचारी को नोटिस भेजने के आदेश (4) शिक्षकों को भी निलंबित के आदेश (5)23 तारीख को लगेगा अहारण मैं कैंप. आगरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार अधिकारी व मंत्री गांवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनने के लिए चौपाल लगा रहे हैं इसी क्रम में तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत अहारण में SC ST आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया, कमिश्नर कै मोहन राव ने गांव पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी कमिश्नर द्वारा जनता की समस्या को चुनते समय जनता से पूछा गया कि गांव में क्या क्या समस्या है ग्राम पंचायत सेक्रेटरी ने क्या-क्या काम कराया है इन्हें जानते हैं या नहीं जनता के लोगों ने सेक्रेटरी को पहचानने से इंकार कर दिया सेक्रेटरी के खिलाफ जनता के गुस्सा को देखते हुए कमिश्नर ने सेक्रेटरी का पहले तो 2 माह का वेतन रोकने की बात कही लेकिन लोगों का गुस्सा इतना था कि कमिश्नर ने तुरंत फैसला लेते हुए सेक्रेटरी को सस्पेंड कर दिया उसके बाद स्वास्थ्य केंद्र की समस्या के बारे में जनता से जानकारी पूछी और स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर के बारे में पूछा तो जनता ने उत्तर देते हुए कहा कि डॉक्टर कभी नहीं आते इतनी बात सुनते ही डॉक्टर मंत्री कमिश्नर के सामने आग बबूला होते हुएआया और अभद्रता की भाषा में बात करने लगा अधिकारियोंं ने उन्हें समझाया लेकिन डॉक्टर की अभद्रता जनता तक सीमित ना रही कमिश्नर के सामने ही मंत्री के सन्मुख गर्मागर्मी करने लगा े डॉक्टर के अभद्र व्यवहार को देखते हुए कमिश्नर ने सीएमओ से डॉक्टर के खिलाफ बर्खास्तगी करने के आदेश दिए ग्रामीणों के कहने पर सफाई कर्मचारी को पहले तो सस्पेंड कर दिया लेकिन उसका पक्ष सुनकर कमिश्नर ने नोटिस देने की बात कह कर कार्य करने की बात कही उसी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका को भी निलंबित करने के आदेश दिए कमिश्नर के कड़े रूप को देखते हुए अधिकारियों के पसीने छूटने दिखाई दिए कमिश्नर का कहना टांके अधिकारी जनता के कार्य नहीं कर रहे ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी सरकार का आदेश है कि किसी का काम हो या ना हो गरीब जनता का कार्य जरूर होना चाहिए राशन समस्याओं की जानकारी की गई तो कमिश्नर ने तहसीलदार सप्लाई इंस्पेक्टर आग को आदेश दिए हैं कि कोई भी गरीब आदमी भूखा ना रहे उसको हर हालत में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए विधवा पेंशन विकलांग पेंशन के लिए 23 तारीख को कैंप लगाकर हर समस्या का समाधान किया जाएगा बिजली समस्या वह पानी से संबंधित सभी समस्याओं का हल 15 दिन के अंदर हो जाना चाहिए कई अधिकारियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया मंत्री कमिश्नर ने आहरण प्राथमिक विद्यालय जूनियर हाई स्कूल दोनों स्कूलों का निरीक्षण किया जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान SC ST आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया कमिश्नर के मोहन राव सीडियो रविंद्र कुमार सीएमओ SDM एत्मादपुर रजनीश मिश्रा वीडियो एत्मादपुर तूलिका श्रीवास्तव सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर ब्लॉक संगठन अध्यक्ष जगबीर सिंह तोमर तहसीलदार नायब तहसीलदार लेखपाल कानूनगो सेक्रेटरी आदि अधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R