प्रतापगढ़ बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली

*?बेखौफ बदमाशों ने मारी गोली हालत गंभीर*
*?मामला कंधई थाना का है*

*?तमंचा लहराते हुए मौके से भागे बदमाश*

*प्रतापगढ*
कंधई थाना के नौहर हुसेन पुर गांव निवासी राजेश सिंह पत्नी के साथ जा रहा था कि बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे जिससे राजेश को गोली लगने से राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल के लिए ले गए जहां से हालत नाजुक देखते हुए इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया बता दें कि राजेश सिंह अपने पत्नी के संग सुबह 5:00 बजे बाबा बेलखरनाथ धाम दर्शन करने के लिए घर से निकले थे कि घात लगाए बैठे बदमाशों ने पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया जिससे राजेश को गोली लगते ही लहूलुहान हो गया यह देख पत्नी चिल्लाने लगी चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों को आता देख हमलावर तमंचा लहराते हुए मौके से भाग निकले घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल करने के बाद बदमाशों का खोजबीन कर रही है प्रतापगढ़ जिले में बदमाश रोज दे रहे हैं नए नए घटना को अंजाम/

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R