झांसी कल से चलेगी गतिमान एक्सप्रेस
कल से झांसी तक चलेगी सबसे तेज गतिमान एक्सप्रेस*
देश में सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस का रूट आगरा से बढ़ाकर झांसी (ग्वालियर होते हुए) तक कर किया गया है. गाड़ी संख्या 12049/12050 निज़ामुद्दीन-आगरा गतिमान एक्सप्रेस (शुक्रवार छोड़कर) को 19 फरवरी से 31 मार्च तक ग्वालियर तक और इसके बाद एक अप्रेल से झांसी तक इसका विस्तार कर दिया गया है. अभी तक यह ट्रेन आगरा तक ही चलती रही है.
ट्रेन के विस्तार से ग्वालियर और झांसी के आसपास के पर्यटन केंद्रों तक पर्यटकों की पहुंच बढ़ेगी और यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. गतिमान एक्सप्रेस का संचालन 19 फरवरी से प्रतिदिन (शुक्रवार छोड़कर) निजामुद्दीन-ग्वालियर-निजामुद्दीन के मध्य किया जाना है. इसे विस्तारित कर 1 अप्रैल से झांसी-निजामुद्दीन-झांसी के मध्य इसका संचालन किया जाएगा. देश की सबसे तेज ट्रेन दिल्ली से आगरा के बीच 188 किलोमीटर का सफर 100 मिनट में पूरा कर लेती है.
रेलवे सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 12050 निजामुद्दीन-आगरा 19 फरवरी से 31 मार्च तक ग्वालियर तक चलेगी । इसी प्रकार गाडी संख्या 12049 आगरा-निजामुद्दीन 19 फरवरी से 31 मार्च तक ग्वालियर से शुरू होगी।