झांसी 4 माह की बच्ची की हत्या की आशंका पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मऊरानीपुर(झांसी) चार माह की मासूम को दफनाने के दौरान पुलिस के शमशान घाट पहुंचने पर खलबली मच गयी। नवजात की मौत बली देने, हत्या होने, मौत के कारणों में उलझे होने के चलते पुलिस ने नवजात का शव अपने कब्जे में लिया। पंचायतनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा। ग्राम पिपरोखर थाना लहचूरा निवासी लालचंद्र पुत्र बालादीन अहिरवार के यहां लगभग चार माह पूर्व पुत्री का जन्म हुआ था। शनिवार को मां के साथ सोयी बच्ची सुबह छह बजे पलंग पर मृत पायी गयी। गले में कटे का निशान देख गांववाले हक्के-बक्के रह गये। अनहोनी की आशंका के चलते गांव वालों ने इसकी सूचना लहचूरा पुलिस को दे दी। बच्ची को दफनाने के पहले पुलिस मौके पर जा पहुंची। मासूम की मां गीता ने बताया कि सुबह छह बजे जब उसने बच्ची को दूध पिलाने को उठाया, तो उसकी गर्दन कटी हुयी थी, जिसके चलते उसने इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी कि मासूम की मौत हो चुकी है। पिपरोखर निवासी राजेंद्र दीक्षित ने बच्ची की मौत को तांत्रिक, बली देने की संभावना जतायी है। प्रधान प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची को सुबह परिजनों ने देखा तो गर्दन कटी हुयी, जबकि वह चार माह की मासूम अपने मां के साथ रात्रि में कमरे के अंदर सोयी हुयी थी। बच्ची के दादा बालादीन अहिरवार ने बताया कि सुबह सात बजे उन्हे बच्ची की मौत की जानकारी हुयी जिसे दफनाने के लिये उसे शमशान घाट ले जाया गया। इस घटना को लेकर गांव क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चायें व्याप्त हैं। लहचूरा पुलिस ने बताया कि परिजनों द्वारा कोई सूचना नहीं दी गयी। ग्रामीणो द्वारा लगाये जा रहे तमाम आरोपों के चलते कार्यवाही की गयी है। मौत का कारण जानने के लिये जांच की जा रही है, जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।