सीतापुर 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
10 हजार की इनाममी बदामाश किया गित्तर *
सीतापुर एसपी आनंद कुलकर्णी के निर्देशन में महमूदाबाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा है धरपकड़ अभियान लगातार जारी है इसी कड़ी में महमूदाबाद कोतवाली प्रभारी रंजना सचान ने हमराही पुलिस बल के साथ ताड़ोतोड़ छापेमारी कर अपराधियों पर कूचें कसते हुए उनके ताबड़तोड़ गिरफ्तारी की जा रही थी महमूदाबाद पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब एकमेथ ओयएल लुटेरे को धर दबोचा पर जिस पर 10 हजार का इनाम घोषित हुआ, पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक तमचा और कारतूस से कुछ नकदी भी लौट गए हैं, गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है महमूदाबाद पुलिस की इस कार्यवाही के चलते अपराधी अपनी जगह को बदलना होगा या तो जिला छोड़कर अन्य जिलों में जा रहे हैं