श्रीगंगानगर इश्क कीअंधी पत्नी ने पति का करा दिया खून तीनों गिरफ्तार
पिता-पुत्र से एक साथ अवैध संबंध , युवती के पति का कत्ल
———————–
पांच माह बाद हुआ भंडाफोड
———————–
श्रीगंगानर। पिता -पुत्र के साथ अवैध संबंध रखने वाली युवती ने करवा दी पति की हत्या । शव दबाया खेत में । पांच माह पहले लापता युवक की हत्या के सनसनीखेज मामले का हुआ भंडाफोड । युवती के पहले नाजायज संबंध अविवाहित युवक से हुए , फिर उसके विधुर पिता से अवैध संबंध बना लिए । हनुमानगढ जिले के टिब्बी थानांतर्गत कमरानी गांव में तीनों ने मिलकर सितंबर माह में गला दबाकर हत्या की। फिर अधेड विधुर ने अपने पुत्र को घर से निकाल दिया और युवती को लेकर गायब हो गया। करीब 42 वर्षीय विधुर अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में जेल में रह चुका है। पुलिस ने हरियाणा और पंजाब में छापे मार कर तीनों को गिरफ्तार किया। तीनो की निशानदेही पर पुलिस ने खेत में दबाई नर कंकाल रुपी लाश को निकलवाया ।