आगरा मोहब्बत की नगरी से हेलीकॉप्टर से दूल्हा ले गया दुल्हन

ससुर की इच्छा पूरी करने को उड़न खटोले से दुल्हन ले गया इंजीनियर

आगरा मोहब्बत की नगरी में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकाप्टर से विदा करा कर ले गया।हेलीकाप्टर से विदाई कराने के पीछे दूल्हे के ससुर की इच्छा सामने आई है।दूल्हे के अनुसार ससुर देवी राम शर्मा की इच्छा थी कि उनकी इकलौती बेटी उड़न खटोले से विदा हो तो इस लिए वो हेलीकाप्टर से दुल्हन को विदा कर ले जा रहे हैं।
बता दे कि एक तरफ जहां कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन जुडो अपनी लव लाइफ पत्नी और बच्चो के साथ ताज का दीदार करने आये थे तो उसी समय वहां से थोड़ी दूर होटल जेपी पैलेस के हेलीपैड पर एक शिक्षक दुल्हन अपने इंजीनियर पति के साथ हेलीकाप्टर से विदा हो रही थी।अनोखी विदाई का नजारा देखने के लिए गांव वालों की जबरदस्त भीड़ लगी हुई थी।
बता दे कि मूल रूप से बाह तहसील के रहने वाले देवी राम शर्मा काफी समय से गुजरात के गांधी नगर में रहकर सागर फ़ोटो स्टूडियो चलाते हैं।इनकीं बेटी पिंकी शर्मा गांधीनगर में एमफिल की पढ़ाई के बाद इंग्लिश की लेक्चरर है।देवी राम शर्मा ने अपनी बेटी की शादी आगर्क़ के थाना मलपुरा के जारुआ कटरा निवासी के बेटे सत्येंद्र दुबे के साथ तय की।सत्येंद्र इस समय रांची में htcl कम्पनी में इंजीनियर के पद पर हैं।
देवी राम की दिली इच्छा थी कि उनकी इकलौती बेटी पिंकी की विदाई हेलीकाप्टर पर ऐसी अनोखी तरह हो कि पूरा गांव देखे।देवी राम का पूरा खानदान आगरा में ही है इसलिए उन्होंने कल रात यहां फतेहाबाद रोड पर एक बड़े मैरिज होम सी आलीशान शादी की और फिर उनकी इच्छा पूरी करने को . रविवार सुबह उनका इंजीनियर दामाद सत्येंद्र बहु को आलीशान कार से लेकर पहले विदा करा कर जेपी होटल के हेलीपैड पहुंचा और फिर वहां से उड़न खटोले (हेलीकॉप्टर) पर बिठा कर अपने गांव जारुआ कटरा ले गया।पिंकी के मुताबिक शादी के बाद अब वो पति के साथ रांची में ही रहेंगी और वही जॉब करेंगी।
बेटी की अनोखी विदाई का सपना पूरा होने के बाद से अभी तक देवी राम फूले नही समा रहे हैं।लोग इस समय बस अनोखी विदाई की ही चर्चा कर रहे हैं।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R