वाराणसी 111 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 111 जोड़ा हुआ लाभान्वित
===================
वाराणसी (व्यूरो) – डीरेका इंटर कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें जिले के सभी ब्लॉकों चिरईगांव, हरहुआ, चोलापुर, काशी विद्यापीठ, पिंडरा, सेवापुरी ,आराजी लाइन ,बड़ागांव, से 111 जोड़ों की शादियां संपन्न हुई। जिसमें सभी वर्ग सामान्य वर्ग ,पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, दिव्यांगजन सहित सभी 111 जोड़ों की शादियां संपन्न हुई।
शादी समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ,राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ,जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर, एवं जिले के आला अधिकारियों में जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा, सी.डि.ओ. सुनील कुमार वर्मा ,समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव, एसडीएम डॉ. सुनील वर्मा, ईशा दूहन .हेमंत कुमार ,सुभाष सरोज, श्वेताश सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार यादव इत्यादि लोगों ने नवविवाहित वर-वधू को आशीर्वाद दिया ।
समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि नवविवाहित जोड़ों को ₹20000 उनके खाते में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में उपस्थित सभी जोड़ों को प्रदत्त गृहस्थी का सामग्री चांदी का पायल बिछिया एक जोड़े ,स्टील प्रेशर कुकर 5 लीटर ,थाली दो ,दो गिलास ,दो कटोरी ,दो चम्मच, एक जग सभी बर्तन स्टील के उपहार स्वरूप दिया गया। साथ ही गैस चूल्हा,सिलेन्डर रेगुलेटर, श्रृंगार बाक्स सामग्री से भरा हुआ लकड़ी का सिंधोरा एक साड़ी पेटीकोट ,ब्लाउज ,पैन्ट, शर्ट ,बेडशीट , व कंबल भी दिया गया।
सभी जोड़ों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय भी उपहार स्वरूप दिया गया सभी जोड़ों को शादी का रजिस्ट्रार वाराणसी द्वारा रजिस्टर शादी का प्रमाण पत्र भी दिया गया ।शादी में लगभग जिले से 15000 लोगों की उपस्थिति थी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना काफी चर्चित एवं सफल रही शादी समारोह का आयोजन समाज कल्याण बिभाग द्वारा किया गया था।
शिक्षा विभाग द्वारा बनाया गया रंगोली मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।शादी समारोह समाज कल्याण मंत्रालय द्वारा भव्य लगाए गए पंडाल में समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव की देखरेख में हुई गई
उपस्थित लोगों को खानपान की व्यवस्था भी की गयी थी।
श्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा श्रमिकों को श्रमिक बीमा योजना व उनके कल्याण से संबंधित योजना के बारे में बताया गया ।
तो वही मौजुद कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 111 जोड़ों का सामूहिक विवाह होना यह इस बात को जाहिर करती है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाज के अंतिम चेहरे पर भी खुशियाँ लाने का कार्य कर रही है। उनको सम्मान और सहीमान की ज़िन्दगी मुहैया कराने के लिए हमारी सरकार संतुलित है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में जिस तरह से सबका साथ सबका विकास का हमारा नारा है।
उसमें हमारे समाज का अंतिम गति भी खड़ा हो समिति भी खड़ा हो गरीब भी खड़ा हो और मजदूर भी खड़ा हो इसलिए आज सामूहिक विवाह योजना हो या संतो के लिए संचालित कल्याणकारणी योजना हो उसको जमीनी हकीकत देने के लिए आज पूरा का पूरा मंत्रालय उनके बीच आकर खड़ा हुआ है उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हुआ है।