आगरा ताज महोत्सव में भगवान के स्वरुप को जूता पहनकर पहनाई माला
आगरा भाजपा सरकार के मंत्री व नेता अनेक पार्टियों के ऊपर आरोप लगाते रहे थे थे इनको शिष्टाचार नहीं आता धार्मिक आस्था है लेकिन BJP के मंत्री विधायक और अधिकारी भी इस लाइन में खड़े हुए हैं शिष्टाचार का पाठ पढ़ाने वाली भारतीय जनता पार्टी के सांसद व विद्यायक भूले मर्यादा,, ताज महोत्सव में धर्म और हिन्दू संस्कृति का bjp सांसद राम शंकर कठेरिया और bjp विधायक जितेन्द्र वर्मा ने उड़ाया मजाक। मंच पर श्रीकृष्णा और राधा रानी के स्वरूपो पर जूते पहन कर की फूलों की वर्षा । मंच पर जिलाधिकारी गौरव दयाल, कमिश्नर के राम मोहन राव, और पर्यटन अधिकारी भी जूते पहनकर थे मौजूद,,।मनोज चाहर आगरा