हाथरस ट्रक बंबा मैं गिरा तीन लोगों की मौत तीनों मथुरा के

दूसरे वहान को वचाने के चक्कर मे तारकोल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर बम्बे मे जा गिरा जिससे चालक सहित तीन लोगो की मोके पर ही मौत हो गई
====================
हाथरस / सिकंनदराराऊ / मथुरा से बरेली जा रहा तेज रफ्तार तार कॉल से लदा टैंकर अनियंत्रित होकर बम्बे में जा पलटा , हादसे में गर्म तारकॉल की बजह से चालक सहित 3 लोगो की हुई जलकर मोके पर ही दर्दनाक मौत , टैंकर बुरीतरह से क्षतिग्रस्त हो गया , सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , चालको की मौत से परिजनों में भारी कोहराम मच गया मिली जानकारी के अनुसार वताया जाता है कि आज शुवह सिकंदराराऊ के हाथरस रोड स्थित गांव नगला बिजन के पास एक वाहन को बचाने के चक्कर मे टेंकर अनियन्तित होकर बम्बे में जाकर गिर गया,जिसमे तारकोल भरा हुआ था,इस टेंकर में चालक सहित 3 लोग थे,चालक मानसिंह उर्फ मानवेन्द्र पुत्र छिद्दू सिंह निवासी श्रीनाथ पुरम मथुरा, एवम दिनेश चंद्र पुत्र जगदीश निवासी सुथरिया मथुरा ,
लेखराज पुत्र बिस्सू ठाकुर की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पंहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर सी एच सी पहुंचाए तथा परिजनों को सूचना दी। मृतकों के परिजन सी एच सी पंहुंचे। पुलिस ने वाद मे शवो को पोस्टमार्टम हेतु हाथरस भैजा/ रविन्द्र यादव ( दैनिक नगर संवाद न्यूज )

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R