सीतापुर पति कर रहा था दूसरी शादी थाने पहुंचे पत्नी और बच्चे

पत्नी अपने पुत्र संग पहुंची थाने, अपने ही पति की दूसरी शादी का निमंत्रण पत्र लेकर ?

जनपद सीतापुर, रामकोट थाने के सामने कल रात 10 बजे लखनऊ से पहुंची पत्नी अपने पुत्र संग दिखा रही थी अपने ही पति की दूसरी शादी का निमंत्रण पत्र, आनन् फानन में एसओ, रामकोट ने पत्नी (आशा) के पति विकास कश्यप को किया रामकोट थाने में तलब, सूचना पाकर आज सुबह ही पत्नी पहुंची थाना रामकोट अपने रिश्तेदारों के साथ I

जनपद सीतापुर, थाना रामकोट में पति विकास कश्यप ने दिया लिखित बयान कि जब तक पारिवारिक विवाद न्यायालय से निस्तारित नहीं होता, तब तक मैं दूसरी शादी नहीं करूँगा, और अगर मैं दूसरी शादी करता हूँ तो मेरे खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए I (पत्र संलग्न)

बिना तलाक लिए एवं मामला न्यायालय में होने के बावजूद पति विकास कश्यप ने बांटे हैं अपनी दूसरी शादी के निमंत्रण पत्र और पीड़ित पत्नी आशा द्वारा जनपद सीतापुर, थाना रामकोट में पति विकास कश्यप के खिलाफ दूसरी शादी करने की शिकायत (पति के दूसरी शादी के निमंत्रण पत्र सहित) दर्ज करने पर भी पुलिस द्वारा ना ही कोई कार्यवाही की गयी और ना ही कोई मुकदमा ही लिखा गया I मात्र सादे कागज पर पति द्वारा दिए गए लिखित बयान, कि जब तक विवाद न्यायालय से निस्तारित नहीं होता, तब तक मैं दूसरी शादी नहीं करूँगा, और अगर मैं दूसरी शादी करता हूँ तो मेरे खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए पर ही छोड़ दिया गया विकास कश्यप को थाना रामकोट के एसओ द्वारा I अपनी ही दूसरी शादी का निमंत्रण पत्र बाँट कर कानून का उलंघन कर रहे विकास पर कोई कार्यवाही नहीं ?
क्या यही न्याय है पीड़ित महिलाओं के लिए थानों द्वारा I

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R