जहांगीराबाद पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार जेवरात बरामद
* जहांगीराबाद* । नगर कोतवाली प्रभारी *कुलवीर* *सिंह* ने चेकिंग के दौरान पकड़ा एक वांछित चोर कब्जे से मिले चोरी के आभूषण । कोतवाली प्रभारी *कुलवीर सिंह* ने जानकारी देते हुये बताया की रात गांव ख़राबा पर पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही तो मुखबिर की सूचना मिली की कुछ दीन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेडा में चोरी की वारदात कॊ अंजाम देने वाला शातिर चोर कन्ही भागने की फिराक में मुखबिर की सूचना कॊ सही मानते हुये स्वयं अपनी टीम *एस.आई के.पी सिंह ,सिपाही हरेंद्र , मुकेश ,वीरेंद्र* के साथ उसकी घेराबंदी कर पकड़ लिया ।जब उससे गहनता से जानकारी की तो उसने अपना नाम राजकुमार थाना डिवाई बताया और गाँव बझेडा में हुई चोरी की वारदात कॊ कबुला उसके पास से चोरी किया हुआ माल भी पुलिस टीम ने बरामद कर लिया