आगरा मोहब्बत की नगरी में रचाई शादी देसी दूल्हा विदेशी दुल्हन
एक अजूबी शादी किसान का बेटा विदेश की लड़की
आगरा के खेड़ा पचगाई निवासी दर्शन सिंह पुत्र उदल सिंह नेताजी निवासी पचगाई खेड़ा आगरा का विवाह मास्को ( रसिया) निवासी कैटरीना सिंह के साथ हुआ इस विवाह की चर्चा पूरे क्षेत्र में फैली हुई हैं लोग विदेशी लड़की और आगरा के लड़का की शादी को देखने के लिए लालायित रहे है आज दुल्हन हेलीकॉप्टर के द्वारा रोहता कृष्णा पैलेस ग्वालियर रोड से पचगाई खेड़ा पहुंची