मथुरा कॉलेज गई छात्रा रास्ते से गायब पुलिस जुटी जांच में
कॉलेज पढने गई छात्रा रहस्यमय तरीके से हुई गायव
छात्रा ने छोडा़ पत्र, मम्मी मुझे मत ढॅूडना, मैं अब घर कभी नहीं आऊॅगी
फोटो। छात्रा के द्वारा गायव होने से पूर्व स्वयं के द्वारा हस्त लिखित छोडे गये पत्र की छायां प्रति।
गोवर्घन। गोवर्धन मथुरा पर स्थित एक डिग्री कॉलेज में पढने आई बीएसी प्रथम बर्ष की छात्रा सोमवार को रहस्यमयी तरीके से गायव हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। देर शाम तक जव छात्रा अपने घर नहीं पहुॅची तो परिजनों को चिंता हो गई उसकी आस पास के क्षेत्र में काफी खोज की लेकिन कोई पता नहीं चल सका।़ छात्रा के द्वारा एक हस्त लिखित पत्र जरूर परिजनों को मिला है जिसमे छात्रा के द्वारा लिखा गया है कि मम्मी मुझे मत ढूॅडना मैं अब कभी घर नहीं आऊॅगी। जहॉ भी रहूॅगी खुशी रहूॅगी। गायव होने से पूर्व लिखे गये पत्र में पुलिस रिपोर्ट दर्ज न करने का भी जिक्र छात्रा के द्वारा किया गया हैै। लेकिन परिजनों ने छात्रा के रहस्मय तरीके से गायव होने की लिखित शिकायत गोवर्धन थाने में की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिग्री कॉलेज से गायव हुई छात्रा काल्पनिक नाम विनीता उम्र करी 21 बर्ष बीएसी प्रथम बर्ष की छात्रा कस्वा अडींग की रहनी वाली है जो कि सोमवार को प्रतिदिन की भॉति अपने घर से अपने कॉलेज में पढने के लिये आई थी जो कॉलेज से रहस्यमयी तरीके से गायव हो गई। दरअसल छात्रा के गायव होने का सम्मपूर्ण मामला कॉलेज के गेट पर लगे सीसीटीवी फुटेज में केद हुआ है जिसमें छात्रा ने कॉलेज से वाहर निकलकर सड़क किनारे बने पार्क में अपने चेहरे पर चुन्नी का नकाव बॉधा और फिर एक प्राईवेट बस में सबार होकर मथुरा की तरफ जाती दिखी है। जिस मामले को लेकर छात्रा के पिता जगन्नाथ ने गोवर्धन थाने में छात्रा के गायव होने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी है। इस सम्बन्ध में एसपी ग्रामीण आदित्य शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कॉलेज से छात्रा के गायब होने की सूचना मिली है परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर पुलिस उचित कार्रवाही करेगी।