जहांगीराबाद सहकारी बैंक के 4 कर्मचारी बर्खास्त
* जहांगीराबाद ।नगर के जिला सहकारी बेंक में हुई बड़ी कार्यवाही चार कर्मचारी हुये सस्पेंड । मुख्यमंत्री *योगी* *आदित्यनाथ* के सत्ता पर काबिज होते ही साफ संकेत दिये थे की अगर कोई भी कर्मचारी अपना कर्तव्य भूलता हॆ उसे कतई बर्दाश्त नही किया जयेगा इसी क्रम में अपनी जिम्मेदारी कॊ भूलने पर बेंक के चार कर्मचारियों पर गिरी गाज । नगर के *जिला सहकारी बेंक* के चार कर्मचारियों कॊ मुख्य कार्यपालक अधिकारी *राजेश* *कुमार* ने जानकारी देते हुये बताया की बेंक के प्रबंधक समेत चर कर्मचारियों कॊ शाखा में नशे में धुत पाये जाने पर आलाधिकारियों कॊ अवगत कराते हुये तत्काल सस्पेंड कर दिया गय़ा