पटना खाई में गिरी बारातियों की बस 8 की मौत 36 घायल

गड्ढे में गिरी बारातियों से भरी,बस, 8 की मौत, 36  ,घायल*

पटना के मसौढ़ी के पास सोमवार देर रात बरातियों से भरी एक बस 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। इसमें 8 बरातियों की मौत हो गई तथा 36 अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास ग्रामीणों की मदद से शव व घायलों को बाहरा निकाला। सभी घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि बस में कम से कम 50 लोग सवार थे। गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को पटना के पीएमसीएच रैफर किया गया है। बस के ड्राइवर के नशे में होने की बात सामने आई है। डीएम कुमार रवि ने 8 लोगों के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों का मुफ्त इलाज होगा।

हादसा पटना से करीब 32 किलोमीटर दूर गौरीचक के कंडाप गांव के करीब हुआ है। गनीमनत ये रही कि हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बस को आग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी।

गोपालपुर थान एरिया में रहने वाले तूफान केवट की सोमवार को शादी थी। सभी बाराती बस से जाने वाले थे। बारात शाम करीब छह बजे घर से निकली। पुनपुन सुरक्षा डैम के कंडाप गांव के पास पहुंचे ही बस पर से ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस गड्ढे में पलट गई। कुछ लोग कस की छत पर भी सवार थे, वो दूर जाकर गिरे। बस के अंदर जो लोग थे वो एक-दूसरे के बीच दब गए। देखते ही देखते जश्न का माहौल मातम में बदल गया। चारों ओर चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगीं।

दूल्हे के भाई धीरज ने बताया कि दूल्हा जय कुमार केवट भी इसी बस में जाने वाला था। लेकिन आखिरी बक्त पर उन्होंने अपना इरादा बदल दिया और कुछ लोगों के साथ कार में बैठकर निकल गया। धीरज ने कहा कि बस में तेज आवाज में गाना बज रहा था जैसा अक्सर शादी-ब्याह के माहौल में होता है। सभी नाच गा रहे थए, खुशियां मना रहे थे। ड्राइवर काभी तेज रफ्तार में बस चला रहा था। इसी दौरान सड़क खराब होने के चलते बस का एक टायर गड्ढे में और पूरा बस पलट गई।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R