दिल्ली चीफ सेक्रेटरी पर विधायकों का हमला
दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी ने ‘आप’ विधायकों पर लगाया हमला करने का आरोप*
दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर बदसलूकी का आरोप लगा है। यह आरोप फिजिकली असॉल्ट का है। बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार देर रात की है। कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के दो विधायकों ने केजरीवाल के इशारे पर की चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश से बदतमीजी और धक्का मुक्की की है।
इस मामले को लेकर चीफ सेक्रेटरी रात में ही एलजी से मिले हैं। अब आइएएस असोसिएशन इस बदतमीजी के खिलाफ बैठक कर रही है। एसोसिएशन अरविंद केजरीवाल और दो विधायकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग कर रही है। कहा जा रहा है कि तीन साल केजरीवाल के ऐड को लेकर हुई खींचतान में सीएस के साथ बदसलूकी की गई है।
इसको लेकर अब मामले की जांच की जा रही है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी प्रदेश के मुख्च सचिव के साथ उसी राज्य के मुख्यमंत्री के आवास पर विधायक हमला कर दें।मुख्य सचिव के आरोपों के बाद दिल्ली की सियासत भी गरमा गई है।