गौतमबुद्धनगर अवैध खनन करने वाले कई वाहन पकड़े
गौतम बुद्ध नगर▫▫▫▫▫ आज फिर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई अवैध तरीके से खनिज सामग्री स्टोर करने पर तथा एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर कई वाहन किए गए सीज।▫▫▫▫▫ जनपद में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है । इस कड़ी में आज अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार उनके सहयोगी अधिकारी तथा खनन विभाग के खनन निरीक्षक शिवदयाल सिंह के द्वारा ग्राम लखनावाली एवं मलकपुर में अवैध रूप से खनिज सामग्री का स्टोर करने पर तथा एनजीटी के नियमों का उल्लंघन होता हुआ पाए जाने पर एक डंपर, एक JCB, एक ट्रैक्टर ट्रॉली तथा 22 टायर के ट्रक को सीज किया गया है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा ग्राम लखनावाली एवं मलकपुर में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहां पर अवैध रूप से खनिज सामग्री का स्टोर किया जा रहा है तथा एनजीटी के नियमों का भी उल्लंघन किया जा रहा है। इस संबंध में जांच करने पर यह तथ्य सही पाया गया और उपरोक्त कार्यवाही सुनिश्चित की गई है । उन्होंने यही बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेगा और अवैध कार्य करने वाले व्यक्तियों की विरुद्ध इसी प्रकार की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*