मध्य प्रदेश सिगरौली अधिकारियों ने पकड़ा रेत का अवैध खनन
सिंगरौली—कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देश पर चितरंगी में अवैध रेत खनन और परिवहन के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही।
ब्यूरो रीपोट अमित कुमार मिश्रा
ग्राम ठाटरा,रामड़िहा, लमसरई में खनिज रेत के अवैध परिवहन उत्खनन , एवं भंडारण की जांच SDM चितरंगी, खनि अधिकारी सिंगरौली एवं पुलिश थाना गढ़वा की संयुक्त टीम द्वरा किया गया । ग्राम छिउलाहवा में 100 घन मीटर, ग्राम ठटरा में 220 घन मीटर खनिज रेत लावारिश हालत में जप्त किया
ग्राम पंचायत ठटरा स्थिति सोन नदी को जाने वाले रास्ते को JCB मशीन द्वारा कटवाया गया जिससे कि नदी में रेत उत्खनन करने वाले बाहन नदी तक पहुच न सके।