आगरा किसानों की समस्या का हो निस्तारण DM

जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के दिये निर्देश
     जिलाधिकारी  गौरव दयाल की अध्यक्षता में किसान दिवस पर बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि बिना अनुमति के कई कोल्ड स्टोरेज संचालित है। इन कोल्ड स्टोरों पर कार्यवाही की जाय। इस सम्बन्ध मेें जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि पहले 252 कोल्ड स्टोर संचालित थे जो अब बढ़कर 265 हो गये है। इनकी अनुमति दी गयी है। इस पर जिलाधिकारी ने कोल्ड स्टोंरों की सूची उन्हें उपलब्ध कराने हेतु जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि कोल्ड स्टोर मालिक किसानों को पक्की रसीद दे व कोल्ड स्टोंरों पर नियमित छापा भी मारा जाय।
     जिलाधिकारी ने बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि वे तहसीलों व्लाकों व बीज भण्डार केन्द्रों पर पोस्टर लगायें जिससे किसानों को बीमा से सम्बन्धित समस्त जानकारी मिल सके। बैठक में किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि उन्हें परिवहन भाड़ा की सब्सिडी नहीं मिल पाती है। इस पर जिलाधिकारी ने सचिव, मण्डी केा निर्देशित किया कि वे शीघ्र जांचकर इसे निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
    बैठक में जिला कृषि अधिकारी श्री राम प्रवेश ने किसान प्रतिनिधियों को कृषक ऋण माफी योजना से सम्बन्धित समस्त आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना से वंचित पात्र किसान 10 मार्च तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को अखबार के माध्यम से प्रचार करने के भी निर्देश दिए। जिससे वंचित पात्र किसान योजना का लाभ उठा सकें।
     बैठक में किसान प्रतिनिधि द्वारा ग्राम बिलावती में बिजली बिल न आने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया वे अधिकारी भेजकर जांच करायें तथा बिजली से सम्बन्धित सभी शिकायतों का शीघ्रातिशीघ्र निस्तारित कराए।
     जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग से सम्बन्धित किसानों की सभी शिकायतों को शीघ्र निस्तारित करें।
     इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्री अवधेश कुमार बाजपेयी, उप निदेशक  कृषि श्री वी0के0 सचान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व किसान प्रतिनिधिगण उपस्थित

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R