हाथरस ईडी की टीम की खबर से मची अफरा-तफरी
हाथरस में ईडी की टीम की मौजूदगी की अफवाहों के बाद मची अफरा तफरी
ब्रेकिंग न्यूज़-
हाथरस ईडी की टीम की खबर हाथरस जिला में आग की तरह फैल रही है लोगों के अंदर दहशत है कि आखिरकार किसके यहां छापेमारी की कार्रवाई होगी व्यापारियों को दो पतियों के तो सांसे ही बंद हो गई है के किसका नंबर स्टीम की रडार पर है में अफवाहों का बाजार गर्म ईडी के टीम के हाथरस में होने की सूचना के बाद माहौल गर्माया प्रेस बंधुयों में चर्चा का विषय बनी प्रवर्तन निदेशालय की टीम के हाथरस में मौजूदगी की अफवाह ,आखिर किसके यहाँ पड़ेगा हाथरस में ईडी का छापा । राजनीतिक और बड़े उधोग पति सोचने को हुये मजबूर सूत्रों के हवाले से उनके माथे पर है चिंताओ की लकीर ।