आगरा बरहन दबंग ने घर के सामने डाला गोबर परिवार का जीना दुश्वार

दबंग ने डाला घर के सामने गोबर आगरा मुख्यमंत्री कि महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत को लोग पलीता लगा रहे हैं गंदगी के कारण एक परिवार घर में ही कैद है थाना बरहन के गाम घड़ी सहजा मैं दबंग ने एक परिवार का जीना दुश्वार कर दिया है परिवार का घर से निकलना पी मुश्किल हो गया है तमंग ने अपनी दबंगई के चलते उसके दरवाजे के सामने ही गोबर के अंबार लगा दिए हैं गंदगी के कारण उसका जीना हराम है परिवार में बच्चे लोग गंदगी के कारण 2 दिन से खाना भी नहीं बना रहे पीड़ित ने SDM एत्मादपुर को लिखित शिकायत दी है के दबंग के खिलाफ कार्यवाही कर उसके दरवाजे से गंदगी हटवाई जाए लेकिन पुलिस भी आंखों पर पट्टी बांधी चुपचाप बैठी है दबंगई के चलते पुलिस भी चुपचाप बैठ गई है पीड़ित जिलाधिकारी से शिकायत करेगा

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R