मथुरा दबिश के दौरान पुलिस पर हमला चार गिरफ्तार
दबिश देने गयी पुलिस पर हमला,चार गिरफ्तार
मथुरा थाना शेरगढ़ पुलिस पर गांव धूलगढ़ी में दबिश देने के दौरान नौ लोगों ने हमला कर हाथापाई की। इस दौरान लाठी, डंडों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने चार आरोपियों का चालान किया है। विदित हो 18 फरवरी को कोसीकलां रोड से भैंस चोरी हो गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई। मंगलवार को उप निरीक्षक सत्यवीर सिंह गश्त पर थे,तभी मुखबिर ने सूचना दी कि कोसीकलां रोड से चोरी की भैंस धूल गढ़ी में है। थाना प्रभारी शेरगढ़ रामेन्द्र शुक्ला ने बताया कि गांव धूलगढ़ी में दबिश के दौरान पुलिस पार्टी पर शहजाद, सददन आदि ने फायर करते हुए लाठी, डंडे लेकर मारपीट कर दी। इससे सिपाही सोनू गौतम घायल हो गए। पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमलाकर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में उप निरीक्षक सत्यवीर सिंह ने नौ नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाने से पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी करते हुए सददन, शहजाद, लालाराम व दिग्गी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इनका पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला कर मारपीट करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में चालान किया है। जबकि पांच फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।