गौतमबुद्धनगर FDAटीम का छापा दूध पनीर के लिऐ सैम्पल

गौतम बुद्ध नगर▫ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा चलाया गया दूध एवं दुग्ध पदार्थों पर अभियान।▫▫▫▫▫ जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बी एन सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सेक्टर 22 नोएडा स्थित ओम डेरी से दूध का नमूना लिया गया । सेक्टर 12 नोएडा स्थित राज डेरी से पनीर और देसी घी का नमूना लिया गया। राहुल डेयरी से देसी घी का नमूना लिया गया। होली के त्यौहार पर शुद्ध दूध और दुग्ध पदार्थों की शुद्धता के साथ उपलब्धता के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में जिला अभिहित अधिकारी संजय शर्मा के द्वारा जानकारी देते यह भी बताया गया है कि जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि खोया एवं पनीर विक्रेताओं की सघन जांच की जाए। इसके लिए विभागीय अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से आगे भी इसी प्रकार अभियान संचालित किया जाएगा। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R