रामपुर एनकाउंटर के डर से 2 बदमाशों ने किया सरेंडर

यूपी में हो रहे बदमाशो के एनकाउंटर के डर से दो इनामी बदमाशों ने किया कोतवाली पहुच कर सरेंडर:

रामपुर! योगी सरकार के राज में यूपी पुलिस जहाँ बदमाशो को मुठभेड़ कर उनका एनकाउंटर कर रही है वहीं सालो से वांछित चल रहे इनामी बदमाश पुलिस के एनकाउंटर के खोफ से सरेंडर भी कर रहे है। रामपुर में भी पुलिस के खोफ के चलते दो इनामी बदमाशो ने अलग अलग कोतवाली में सरेंडर कर अपने गुनहा कबूले है। वहीँ बदमाशो के सरेंडर करने पर आईजी बरेली ओर एसपी गद गद है। जिन बदमाशो ने सरेंडर किया है उनके ऊपर 10 हज़ार से लेकर 15 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, पुलिस इनकी तलाश करीब 2 वर्षो से कर रही थी। बदमाशो का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है।

रामपुर पुलिस आज ख़ास सुर्खियो में नज़र आई जहाँ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार टाडा द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत 3 वर्षो से लगातार फरार 15 हजार का पुरुस्कार घोषित अपराधी अकील ने अपने परिजनों के साथ कोतवाली शहर में एनकाउंटर के डर से सरेंडर किया आरोपी लंबे समय से वांछित चल रहा था जिस पर लूट पाट ओर लोगो को धमकाना गौकशी करने जैसे कई संगीन आरोप है।

वहीँ दूसरा बदमाश कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र का शातिर इनामी बदमाश मुज्जसिर ने भी कोतवाली पुलिस के सामने जाकर खुद को सरेंडर कर दिया,, बदमाश मुज्जसिर पर पुलिस पर जानी हमला गौकशी जैसे अपराध दर्ज है, इस बदमाश ने तो पुलिस के साथ कई बार फयरिंग भी की है। और पुलिस पर हमला करने के मामले में धारा 307, 504, 34, 147, 149 कई संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज है, सरेंडर होने वाले बदमाश मुज्जसिर ने बताया कि योगी जी के चलाये जा रहे एनकाउंटर अभियान के डर से उसने खुद को सरेंडर किया है

एसपी विपिन टाडा ने बताया कि यह दोनों बदमाश लंबे समय से वांछित चल रहे थे दोनों बदमाशो में एक बदमाश पर तो 5 दिन पहले पुलिस ने 15 हज़ार का इनाम रखा था, एक बदमाश 2016 से फरार चल रहा था, पुलिस ने  हमला और गौकशी के मामले में कई मुकदमें दर्ज हैं, दूसरे बदमाश पर भी दस हज़ार का इनाम  घोषित किया गया था, पुलिस के डर से अपनी जान बचाकर इसने खुद आकर सरेंडर किया है, आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R