आगरा छात्राओं ने निकाली बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ रैली

जगदंबा कॉलेज  की छात्राओं ने निकाली बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली                          आगरा टेढी बगिया स्थित जगदंबा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली निकाली रैली के माध्यम से संदेश दिया गया के बेटी किसी के ऊपर बोझ नहीं होती बेटी की इच्छाओं को न मारा जाए उनको पाल पोस कर बढ़ाकर पढ़ाया जाए साथ ही स्वच्छता का भी संदेश दिया इस रैली में कॉलेज के छात्र छात्राओं सहित अध्यापक भी मौजूद रहे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R