आगरा अमानाबाद 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ

बरहन/आगरा,,,, आज से अमानाबाद(कनराऊ) में होने जा रही 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
बरहन के गॉँव अमानाबाद(कनराऊ) में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ होने जा रही है जिसमें 151कलशों के साथ यात्रा 22 फरवरी समय 10 बजे शुरू होगी।कलस यात्रा लगभग 2 से 3 किमी के दायरे में सम्पन्न होगी। उसके बाद यह यज्ञ प्रतिदिन 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी । यज्ञ में आहुति के लिए 1पाली में 150 भग्त आहुति देंगें यही क्रम रोजाना 4 पालीयोन में होगा। इस महायज्ञ में भाग लेने के लिए भग्त काफी उत्साहित हैं। इस यज्ञ को सम्पन्न कराने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से विद्वान आ रहे है।इस महायज्ञ में सभी ग्रामवासियों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। कमेटी के अध्यक्ष हरीसिंह बघेल(प्रधान)व मुनेश गौतम,सह संयोजक प्रमोद यादव, प्रदीप यादव, व पंडित भोले से मुलाकात की तो उन्होंने बताया कि यहां अभी तक इस तरह की कोई यज्ञ नहीं हुई है
भारत TV आगरा राकेश यादव की रिपोर्ट

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R