गौतमबुद्धनगर वसूली न करने वाले अमीनो के खिलाफ होगी कार्रवाई DM

गौतम बुद्ध नगर▫▫▫▫ राजस्व वसूली में शिथिलता बरतने वाले अमीनो के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई-डीएम।▫▫▫▫▫ जिलाधिकारी बी एन सिंह ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में जिन अमीनों के द्वारा वसूली में निर्धारित मानकों के अनुरूप वसूली के कार्य को अंजाम नहीं दिया जाएगा उन्हें वहां से हटाकर अन्य स्थानों पर पोस्टिंग करने के साथ-साथ उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही भी प्रस्तावित की जाएगी। जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट के सभागार में लंबित आरसी के सापेक्ष वसूली के कार्य की तहसील वार एवं अमीन वार समीक्षा कर रहे थे। जिलाधिकारी बी एन सिंह ने जनपद के समस्त अमीनों को चेतावनी देते हुए उनका आह्वान किया कि वित्तीय वर्ष के समापन तक उनके द्वारा अपने कार्य में प्रगति लाते हुए मानकों के अनुसार वसूली सुनिश्चित की जाए अन्यथा की स्थिति में अप्रैल माह में सभी अमीनो के कार्य की समीक्षा की जाएगी और जिन अमीनो के द्वारा निर्धारित आरसी के विरुद्ध वसूली नहीं पाई जाएगी उनको संबंधित क्षेत्र से हटाकर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी प्रस्तावित की जाएगी । डीएम ने कहा कि राजस्व विभाग का राजस्व वसूली करने का महत्वपूर्ण कार्य है और यदि इसी कार्य में ही विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा शिथिलता बरती जाएगी तो संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को दंड का भागी बनना पड़ेगा। जिलाधिकारी ने इस संबंध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी अप्रैल माह में उनके द्वारा सभी अमीनों के संबंध में एक डेटाबेस तैयार किया जाए और जो अमीन 5 वर्ष या उससे अधिक से एक ही क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और उनके द्वारा वसूली भी मानकों के अनुसार सुनिश्चित नहीं की जा रही है उनको तत्काल प्रभाव से हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहां की राजस्व वसूली में उनके द्वारा गहनता के साथ रूचि लेकर कार्य किया जाए और जो उनकी तहसील के बड़े बकायेदार हैं उनके विरुद्ध नीलामी आदि की कड़ी कार्रवाई प्रस्तावित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में निरंतर रूप से बीट ऑफ ड्रम सुनिश्चित कराया जाए ताकि बकायेदार बकाए की धनराशि तहसीलों में जमा कर सकें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व वसूली में यदि कहीं पर भी शिथिलता बरती जाएगी तो संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि भी प्रदान की जाएगी।▫▫▫▫▫▫ आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति राकेश कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अंजनी कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अमित कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश कुमार समस्त तहसीलदार गण एवं वसूली से संबंधित सभी अमीनो एवं संबंधित कर्मचारियों के द्वारा भाग लिया गया।▫▫▫▫▫▫▫ राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R