इटावा सैफई पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार
सैफई पुलिस ने नाबालिग के बलात्कारी को दबोचा
सैफई ( इटावा) सैफई क्षेत्र के एक गांव में अपनी ही नाबालिग पुत्री से रेप के आरोपी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसएसपी इटावा बैभव कृष्ण के निर्देशन में सैफई एसओ महेश वीर सिंह एसआई राजकिशोर मिश्रा, कांस्टेबल अवधेश शर्मा, कांस्टेबल चाक मुहकम सिंह, के साथ गश्त पर थे तभी मुखविर ने सूचना दी कि बलात्कार के मुकद्दमे में वांछित अभियुक्त भागने की फिराक में तिमरुआ हाइवे के पास खड़ा है तो थानाध्यक्ष तुरन्त टीम को लेकर रवाना हुए और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष सैफई महेश वीर ने बताया कि आरोपी को कल गुरुवार को तिमरुआ हाइवे के पास मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। यह थाना सैफई में दर्ज मु0अ0स0 49/18 धारा 376(2) आई0पी0सी0 व 5/6 पॉस्को एक्ट में वांछित था। गिरफ्तार किए गए बृह्मानंद उर्फ़ अशोक पुत्र सूबेदार को जेल भेजा गया ।