पीलीभीत धारदार हथियार से नातियों ने की दादा की हत्या
पीलीभीत जमीनी विवाद में नातियों ने की दादा की हत्या
पीलीभीत अपने दादा को जमीन की रंजिश को लेकर धारधार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद के एक पोते ने खुद थाने जाकर अपना गुनाह कबूल कर लिया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुची है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पकडे गये आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है घटना कोतवाली पूरनपुर के गांव पूरनपुर कुरैया मे घटी है
वी/ओ 01 जमीन के एक टुकडे के खातिर अपने ही अपनो की खून की होली खेल रहे है रोड पर क्षतविक्षत अवस्था में पडे इस वृद्व को इसके ही पोतो ने मार डाला। दरअसल सिम्भूआ के रहने वाले 70 वर्षीये चैंचल सिंह अपने छोटे बेटे के बेटे यानि अपने पोते सोनू के पास रह रहे थे जबकि चैंचल सिंह के बडे पुत्र के बेटे यानि चैंचल सिंह के पोते देवेन्द्र व बलजिंदर अलग रहते है चैंचल सिंह ने अपनी सम्पत्ति अपने बेटो में बांट दी और खुद के जीवन निर्वाह के लिए 6 एकड भूमि अपने पास रोक ली थी। चैंचल सिंह का पोता सोनू अपने दादा की काफी खिजमत करता था इसलिए चैंचल सिंह ज्यादातर सोनू के पास ही रहते थे लेकिन चैंचल सिंह के दो अन्य पोतो देवेन्द्र व बलजिंदर सिंह को यह डर था कही चैंचल अपनी जमीन सोनू के नाम न करदे। इसी के चलते आज जब चैंचल सिंह पैदल गांव की ओर जा रहे थे तबहि देवेन्द्र व बलजिंदर बाईक से आये और धार धार इन हथियारो से रोड पर अपने दादा का गला रेत दिया और फरार हो गये। जिसमें बाद में देवेन्द्र सिंह खुद कोतवाली पूरनपुर पहुच गया और पूरी घटना पुलिस को बता दी जबकि बलजिंदर सिंह फरार है
बाईट-प्रत्यक्षदर्शी
बाईट-सोनू/मृतक का पोता
बाईट-रोहित मिश्रा/अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत
वी/ओ 02 मौके पर पहुची पुलिस ने अलाए कत्ल बरामद कर लिया है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है फिलहाल पुलिस देवेन्द्र सिंह पूछताछ कर रही है और परिवार वालो की तहरीर पर देवेन्द्र व बलजिंदर पर मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है पुलिस ने तो अपना काम कर दिया है लेकिन आधुनिकता के इस दौर में रिश्तो के कोई मायने नही रह गये है अपने ही अपनो के खून के प्यासे हो रहे है और अपनो का ही खून बहाने में कोई परहेज नही कर रहे है रिश्तो में हुई यह घटना तो यही बंया कर रही है