कानपुर भारत मिशन ग्रामीण समीक्षा बैठक

 

कानपुर नगर । दिनांक 22 दो 2018 को श्री आकाशदीप मिशन निदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद कानपुर नगर में विकास भवन स्थित सभागार में सहाय 3:30 पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा बैठक की गई बैठक के दौरान उनके द्वारा अवगत कराया गया कि पूरे प्रदेश में एक करोड़ 1400000 शौचालय बनाए जाने का लक्ष्य है इस हेतु धनराशि की कोई कमी नहीं है शौचालय का निर्माण त्वरित गति से कराए जाने के उद्देश्य उन्होंने निर्देश दिए कि राज मिस्त्रियों को ऑन सहित प्रशिक्षण कराकर शत-प्रतिशत लक्ष्य शौचालयों का निर्माण इसी वित्तीय वर्ष में करा लिया जाए निदेशक महोदय द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि जनपद को पूर्ण रूप से जल्द से जल्द ओडीएफ घोषित कराया जाए बैठक में श्री अरुण कुमार मुख्य विकास अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत जिला स्वच्छ भारत प्रेरक समस्त जिला कंसलटेंट आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R