चमोली अवैध पिस्टल कारतूस सहित एक गिरफ्तार

*जनपद चमोली पुलिस द्वारा एक देशी पिस्टल चार कारतूस नाजायज सहित किया एक व्यक्ति गिरफ्तार*

आज दिनांक 22.02.2018 को थाना गैरसण पुलिस द्वारा चौकी माईथान क्षेत्र से एक व्यक्ति *विमल कुमार उम्र- 27 वर्ष पुत्र स्व0 दरबानी राम निवासी ग्राम कुशरानी तल्ली थाना गैरसैण जनपद चमोली।* को मय एक अदद पिस्टल चार जिन्दा कारतूस नाजायज के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R