आगरा होली त्यौहार के चलते जिलाधिकारी ने तैनात किए सेक्टर मजिस्ट्रेट

आगरा, 23.02. 2018
होली के पावन अवसर पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकार ने दिये निर्देश
          होली को शान्ति पूर्वक एवं सौहाद्रता से मनाये जाने के लिए जिलाधिकारी श्री गौरव दयाल ने निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि मिश्रित आबादी में होने वाले कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया जाय। थाना नाई की मण्डी, मण्टोला, हरीपर्वत, ताजगंज, शाहगंज, जगदीशपुरा, लोहा मण्डी एवं कोतवाली आदि क्षेत्रों में होली के त्यौहार पर विशेष सत्र्कता बरतने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेेटों की ड्यूटी लगाई है जिसमें जगदीशपुरा, शाहगंज एवं लोहामण्डी क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के रुप में जगदीशपुरा क्षेत्र में श्री आर0पी0 सिंह अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 एवं श्री रविन्द्र कुमार सिंह अधिशासी अभियंता नगर निगम  होगें। शाहगंज क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री राजेन्द्र कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रीराम प्रवेश जिला कृषि अधिकारी होंगे। लोहामण्डी क्षेत्र के श्री नरेश कुमार अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 एवं श्री सहदेव पाल ए0आर0टी0ओ0 होगें। इसी प्रकार एत्माद्दौला एवं छत्ता थाना क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के रुप में एत्माद्दौल के लिए श्री बृजेश कुमार अधिशासी अभियंता आगरा विकास प्राधिकरण, श्री अनवार आलम सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा, छत्ता क्षेत्र के लिए श्री संजय पथारिया परियोजना अधिकारी डूडा एवं श्री अतुलेश यादव क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण विभाग को रुप में लगाया गया है। इसी प्रकार मण्टोला एवं नाई की मण्डी क्षेत्र में जोनल मजिस्ट्रेट का कार्य नगर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के रुप में मण्टोला थाना क्षेत्र में श्री नवाब सिंह उप परियोजना प्रबन्धक उ0प्र0 राज्य सेतु निगम, श्री विवेक कुमार भदौरिया नायब तहसीलदार, श्री लवकुश भार्गव जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्री मुकेश शर्मा प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 तथा नाई की मण्डी क्षेत्र में श्री के0पी0 सिंह जिला अल्संख्यक कल्याण अधिकारी एवं श्री गणेश प्रसाद जिला विकलांग कल्याण अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट का कार्य देखेगें। कोतवाली एवं एम0एम0 गेट थाना क्षेत्र में जोनल मजिस्ट्रेट के रुप में अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम होंगे तथा कोतवाली क्षेत्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट का कार्य श्री खालिद अहमद परियोजना प्रबन्धक, उ0प्र0 यमुना प्रदूषण नियंत्रण प्रदूषण, निर्माण इकाई, श्री सतीश कुमार अधिशासी अभियंता मण्डल सिंचाई । एम0एम0 गेट क्षेत्र में श्री जौहरी सहायक अभियंता आगरा विकास प्राधिकरण व श्री शरद कुमार सिंह अधिशासी अभियंता सिंचाई कैनाल होगें। थाना सदर, ताजगंज एवं रकाबगंज क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ व सेक्टर मजिस्ट्रेट के रुप में सदर बाजार क्षेत्र में श्री करतार सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं श्री प्रदीप कुमार जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तैनात किए गये है। ताजगंज क्षेत्र में श्री झल्लू लाल जैन सहायक आयुक्त, उद्योग, श्री आर0डी0 रावत जिला मनोरंजन कर अधिकारी एवं रकाबगंज क्षेत्र के लिए श्री भालचन्द्र त्रिपाठी उपायुक्त स्वतः रोजगार व श्री संजीव प्रधान पर्यावरण अभियंता, नगर निगम सेक्टर मजिस्ट्रेट के रुप में लगाये गये हैं।
         थाना सिकन्दरा, हरीपर्वत व न्यू आगरा क्षेत्र में जोनल मजिस्ट्रेट के रुप अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम तथा सिकन्दरा क्षेत्र में श्री प्रखर कुमार कटियार सहायक पर्यावरण अधिकारी उ0प्र0 नियंत्रण बोर्ड व श्री एस0के0 जैन जिला समाज कल्याण अधिकारी, हरीपर्वत क्षेत्र में श्री कमल कश्यप खनन अधिकारी, श्री ताराचन्द्र अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 तथा न्यू आगरा में श्री विपिन यादव मनोरंजन कर अधिकारी,  डाॅ0 सत्यपाल सिंह उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट के दायित्वों का निर्वाहन करेगें।
        सम्बन्धित मजिस्ट्रेट त्यौहार से पूर्व अपने क्षेत्रान्तर्गत थाना क्षेत्रों पर प्रबुद्व, सभ्रान्त, बुद्वजीवी एवं सभी वर्ग के नागरिकों व सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ शान्ति समिति की बैठके आयोजित कर, बैठकों की वीडियों रिकार्डिग कराकर त्यौहार के अवसर पर की जाने वाली समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित कराऐगें। अराजक तत्वों को चिन्हांकित कर उनके विरुद्व पर्याप्त निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराऐगें। होलिका दहन के स्थानों को स्वयं देखकर यह सुनिश्चित कर लेगें कि किसी स्थान पर कोई विवाद तो नहीं है। होलिका दहन के समय अपने क्षेत्राधिकार के अन्र्तगत के स्थानों पर अपने काउन्टर पार्ट पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सतत् रुप से भ्रमणशील रहकर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। होलिका दहन के समय एवं अगले दिन रंग खेलने के समय तक प्रत्येक स्थान पर सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिकोण से पर्याप्त पुलिसबल को लगाया गया है। उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेटगण अथवा अपर जिला मजिस्ट्रेट(नगर) की अनुमती के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेगे।
       उन्होंने बताया कि सभी सम्बन्धित अधिकारी होली के दिन सार्वजनिक स्थलों/सड़कों पर युवकों द्वारा ध्वनि विस्तारक यन्त्रों आदि का तेज आवाज में प्रयोग कर डांस किये जाने, फूहड़-गीत गायें जाने एवं अश्लील प्रदर्शन करने, रंग खेलने के दौरान दूसरे सम्प्रदायों एवं उनके धार्मिक- स्थलों पर रंग/कीचड़ आदि पड़ जाने, नमाज आदि के समय उन क्षेत्रों से गुजरते समय जुलूस/शोभायात्राओं में बैंड-बाजों व ध्वनि-विस्तारक-यन्त्रों की आवाज के कारण विवाद उत्पन्न होकर साम्प्रदायिक-टकराव का होना, रंजिश या बदले की भावना से मारपीट, हिंसा आदि की घटनायें होने पर, युवकों द्वारा वाहन-चालकों/दुकानदारों/राहगीरों से जबरन चन्दा वसूल करने, शरारती तत्वों द्वारा स्थानीय निवासियों के लकड़ी के तख्त, गुमटियां आदि होलिका मंे डाल दिये जाने, समय से पूर्व होलिका दहन किये जाने, परम्परागत् स्थान के बजाय अन्य स्थान पर होलिका दहन किये जाने पर, बिजली/जल/सफाई की समस्यायें उत्पन्न होने पर व होली के दिन चोरी छिपे अधिक कीमत पर शराब बेचे जाने आदि पर विशेष ध्यान देगें।
       समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, जिला आगरा अपने तहसील के क्षेत्रान्र्तगत पड़ने वाले कस्बों में जलापूर्ति/सफाई व्यवस्था आदि हेतु सम्ब्न्धित विभागीय अधिकारियों के स्पष्ट निर्देश निर्गत कर अपने सतत्् नियंत्रण में आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कराऐगें तथा अपने-अपने क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था/कानून व्यवस्था हेतु पूर्ण उत्तरदायी होगें।
       होलिका दहन के स्थालों के सम्बन्ध में स्पष्ट जानकारी कर स्वयं भी निरीक्षण करेंगे, यदि किसी स्थान पर कोई समस्या/विवाद संज्ञान में आता है, तो उसका अपनी सूझबूझ से तत्काल निराकरण करायेंगे।
       शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु शहरी क्षेत्र में श्री के0पी0सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रेट(नगर) उत्तरदायीं होगें।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R