बिजनौर योगी पहुंचे मृतक विधायक के घर
-बिजनौर में योगी
रिपोर्ट-मौहम्मद इमरान /यूपी बिजनौर /
-यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर के आलामपुरी गावँ में पहुंचकर नूरपुर विधायक की दो दिन पहले सीतापुर सड़क हादसे में हुई मौत के बाद योगी जी ठीक 3:बजे उनके आवास पर पहंचे जहाँ पर वो उनके परिवार वालो से मिले और सांत्वना दी साथ ही श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए मीडिया से मुखातिब होते हुए योगी ने कहा परिवार के लिए जो ये अपूरणीय क्षति हुई है उसको तो दूर नही किया जा सकता लेकिन दुख की इस गढ़ी में मैं और पूरी पार्टी और सरकार इनके साथ है इसलिए में श्रद्धांजलि देने के लिए विशिष्ट तोर पर परिवार से मिलने यहाँ आया हूँ।